img-fluid

इंदौर में अनिवासी भारतीयों के लिए बनेगी कॉलोनी, विकास मॉडल की भी साझेदारी

November 02, 2024

  • दुबई में बसे एनआरआई ने की महापौर से मुलाकात, ब्रिक्स देशों के भीतर भाषाई विविधता के महत्व पर भी की चर्चा, हिन्दी भाषा को जोडऩे का दिया प्रस्ताव भी

इंदौर। भारत की ओर से ब्रिक्स देशों के दुबई में आयोजित सम्मेलन का प्रतिनिधित्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया और दीपावली के दिन यह आयोजन हुआ, जिसमें शामिल होकर महापौर कल सुबह ही शहर वापस लौटे। दुबई में रह रहे एनआरआई के प्रतिनिधि मंडल ने भी उनका स्वागत किया और साथ ही अनिवासी भारतीयों के लिए कॉलोनी विकसित करने की भी बात कही, जिस पर महापौर ने कहा कि आपको जल्द ही इस बारे में अच्छी खबर मिलेगी। दरअसल, दुबई में बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीयों में इंदौरी भी शामिल हैं, जो अब अपना निवेश भी शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में करना चाहते हैं। वहीं सम्मेलन में महापौर ने हिन्दी भाषा को जोडऩे का प्रस्ताव भी रखा और साथ ही यह भी कहा कि सभी शहरों के विकास मॉडल एक-दूसरे के साथ साझा भी किए जाएं, ताकि इससे अन्य शहरों को भी उस बारे में जानकारी मिल सके। 31 अक्टूबर को यह सम्मेलन दुबई में आयोजित हुआ।

दुबई से कल सुबह ही इंदौर लौटे महापौर श्री भार्गव ने बताया कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि दुनियाभर से आए विभिन्न देशों के मेयर और गवर्नर को यह पता था कि इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है और जब उनकी दुबई में इन सबसे मुलाकात हुई तो उन्होंने इस बात को विशेष रूप से रेखांकित भी किया। महापौर ने सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स देशों के बीच भाषाई विविधता पर भी दिया और वर्किंग एजेंडा में हिन्दी भाषा को जोडऩे के पक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए, ताकि वसुधेव कुटुम्बकम् के दर्शन के अनुरूप ब्रिक्स एजेंडा तैयार हो सके।


ब्राजिल, रुस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के मेयर इस सम्मलेन में मौजूद रहे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजऩ के साथ हमारे देश में जो परिवर्तन दृष्टिगत हुआ है, उसका वर्णन करते हुए विश्व के समस्त शहरों के विकास में एकात्मक मानववाद (इंटीग्रल ह्यूमैनिज्म) को ध्यान में रखा जाए तथा इसी आधार पर शहर एक दूसरे से अपने यहाँ किए जा रहे विकास मॉडल को साझा करें, के विषय में अपने विचार साझा किए। साथ ही ब्रिक्स+कार्य बैठक में सम्मिलित समस्त गणमान्यजनों को भारतभूमि तथा माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में आने हेतु सादर आमंत्रित भी किया।ज्ञात हो कि पिछले दो वर्षों में महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगातार अलग-अलग देश में आयोजित होने वाली बैठकों में इंदौर और साथ ही साथ मध्य प्रदेश और देश का नेतृत्व कर रहे हैं,महापौर ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात थी कि दुनिया भर के देशों से आए मेयर और गवर्नर को यह पता है कि इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। दुबई में रह रहे इंदौरी एनआरआई चंद्रशेखर भाटिया, अजय कासलीवाल, अंजू भाटिया, नीलेश जैन, नासर भाई सहित अन्य ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव का दुबई पहुंचने पर स्वागत किया और कहा कि इंदौर में अगर एनआरआई कॉलोनी बनती है तो वे सभी भूखंड खरीदने को तैयार हैं। इस पर श्री भार्गव ने कहा कि आपकोजल्द ही एनआरआई समुदाय के लिए अच्छी खबर भी मिलेगी।

Share:

अरविंद सावंत पर FIR को लेकर शाइना बोलीं- यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई, राउत ने किया पलटवार

Sat Nov 2 , 2024
मुंबई। शिवसेना नेता शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर बवाल बढ़ता जा रहा है। मामले में अब नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में शाइना ने कहा कि चुनाव आयोग और महिला आयोग ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved