img-fluid

खेतों में काट रहे कॉलोनी, जिम्मेदार बेखबर

June 17, 2022

  • सरकारी मानकों का नहीं हो रहा पालन, अब तो अफसर भी आ रहे सवालों के घेरे में

सिरोंज। मुख्यमंत्री के निर्देशों को किस तरह से हवा में उड़ाने का काम विकासखंड जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा में किया जा रहा है। खुलेआम कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने का काम किया जा रहा है । शहर हर क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनियों आकार ले रही हो जिन लोगों के द्वारा इस काम को अंजाम दिया जा रहा है वह किसी भी कार्यालय से किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं लेते हैं अधिकारियों को अपनी जेब में होने की बात करते हैं ,या पैसों से खरीदने की बात भी इन लोगों के द्वारा की जाती है ।तभी तो लंबे समय से नियमों को ताक पर रखकर कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलनी काटी जा रही है। ऐसा करने वालों पर जिम्मेदार अधिकारी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं हैरानी की बात तो एक ही अधिकारियों को इस तरह से कट रही कालोनियों की जानकारी भी नहीं है।


वैध अवैध का चल रहा है खेल किसी में नहीं हो रहा है काम
जनता को चूना लगाने के लिए वैध अवैध का खेल खेल रहे हैं, अवैध कालोनियों को वैध बनाकर सारी सुविधा उपलब्ध कराने का सपना दिखाकर कॉलोनी में प्लाट देने के बाद कॉलोनी काटने वाले कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करते हैं जिसके कारण अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इन कालोनियों में रहने वाले लोग सुविधाओं की मांग करने के लिए नगर पालिका और एसडीएम कार्यालय जाते हैं तो वहां से उन्हें जवाब मिलता है कि अवैध कॉलोनी है इनमें हम कोई निर्माण कार्य नहीं करवा सकते हैं ।जबकि शासन प्रशासन अधिकारियों की अनदेखी के कारण ही भूमाफिया लूट मचाए हुए हैं।

हर तरफचल रहा है अवैध कॉलोनियों का खेल
शहर के चारों मार्गों पर अवैध रूप से कालोनियों काटने का खेल लंबे समय से चल रहा है जिसके कारण की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। बगैर अनुमति के कालोनियां काटने से शासन को भी राजस्व की क्षति हो रही है यदि सभी कॉलोनी वैध रूप से काटी गई होती तो सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती साथ ही इन कालोनियों रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ता यह तो तब होता जब समय रहते शिकायतों पर जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करते जिन लोगों के द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी कटने पर रोक लगाते तो इस तरह के हालात निर्मित नहीं होती।

इन क्षेत्रों में कट रही है अवैध कॉलोनी
रोहिल पुरा चौराहा, सभी बाईपास मार्ग, तहसील के आगे पीछे ,भोपाल रोड बासौदा रोड, आरोन रोड़ ओर बायपास पर अवैध रूप से कृषि भूमि में कॉलोनी काटी जा रही है।नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां – सरकार के द्वारा कॉलोनी काटने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है उसके अनुसार ही कालोनिया काटी जा सकती है सबसे पहले कॉलोनी काटने वालों को लाइसेंस लेना होगा उसके बाद संबंधित विभागों से अनुमति लेकर बैध कॉलोनी काटनी होगी अवैध रूप से काटने वालों पर एफ आई आर करने के निर्देश भी है फिर भी भू मफिया नियमों को ताक पर रखकर कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने का काम कर रहे हैं ऐसा करने वालों पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अवैध रूप से कॉलोनी काटने वालों पर पहले कार्रवाई की गई है अभी भी अवैध रूप से कृषि भूमि में कॉलोनी काटी जा रही है तो रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करेंगे ।
प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज

Share:

मेहतवाड़ा के लालपुरा में दो पक्षों में चले लट्ठ, 13 लोग घायल

Fri Jun 17 , 2022
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों हुआ जमकर हुआ विवाद, घटना की सूचना मिलते ही जावर थाना प्रभारी मदन इवने एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे आष्टा। जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मेहतवाड़ा के लालपुरा मोहल्ले में मंगलवार की रात्रि में नाथ एवं मालवीय समाज के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर चले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved