भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल में कॉलोनियों को बल्क कनेक्शन के झंझट से मिलेगी मुक्ति

  • कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विभा पटेल ने कहा कोलार क्षेत्र का होगा सुनियोजित विकास

भोपाल। नगर निगम भोपाल से कांग्रेस की महापौर प्रत्याषी श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि कोलार क्षेत्र में सालों से पेयजल, सीवेज, जल भराव, सड़क की समस्याएं हैं। महापौर बनने के बाद वे इन समस्याओं का पूरी तरह से समाधान करेंगी। लोगों को जलभराव, पेयजल, सीवेज की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी। श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि कोलार क्षेत्र से नर्मदा लाइन निकली है, लेकिन कोलार को ही पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। यह कोलार की जनता के साथ अन्याय है। कोलार का सुनियोजित विकास किया जाएगा। श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि पूर्व में जब वे भोपाल की महापौर थीं, तब उनके समय ही कोलार क्षेत्र के विकास की शुरूआत हुई थी। कोलार रेस्ट हाउस से लेकर सर्वधर्म तक सड़क का दोहरीकरण किया, बिजली की लाइन बिछाई गई, कोलार पुल बनाया गया। पिछले 15 साल में कोलार के विकास पर ध्यान ही नहीं दिया गया। न सड़क पर ध्यान दिया और न पानी पर ध्यान दिया। बाल्मी पुल 6 करोड की लागत से बनकर तैयार है, लेकिन अभी इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। महापौर बनते ही बाल्मी पुल से आवागमन शुरू कराया जाएगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि मास्टर प्लान लागू न होने के कारण कोलार क्षेत्र में रहवासियों को महंगी ब्याज दर पर होम लोन लेना पड़ रहा है। जिसकी वजह से लोगों को हर महीने 3 से 6 हजार रूपये की ईएमआई ज्यादा देनी पड़ रही है।


पानी के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया
श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि भोपाल के विभिन्न क्ष़ेत्रों में नर्मदा की पाइप लाइन के नाम , नल कनेक्षन के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली की गई। कोलार लाइन इंटर लॉकिंग होने पर नर्मदा लाइन से पानी क्यों नहीं दिया जा रहा। तीन दिन पानी के लिए क्षेत्र की जनता को क्यों परेषान किया जा रहा है। पानी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है।

Share:

Next Post

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजाद होंगे 109 कैदी

Mon Jun 27 , 2022
जेल मुख्यालय ने शासन को भेजा गया प्रस्ताव सबसे ज्यादा कैदी भोपाल व ग्वालियर के 17-17 छोड़े जाएंगे भोपाल। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा इस बार प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद सजायाफ्ता 109 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इसके लिए जेल मुख्यालय ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। दरअसल, केंद्र […]