• img-fluid

    Colombia: भूस्खलन में 14 लोगों की मौत, राजधानी को जोड़ने वाला हाईवे हुआ जाम

  • July 19, 2023

    बोगोटा (Bogota)। मध्य कोलंबिया (Central Columbia) में मंगलवार को भूस्खलन की घटना (landslide incident) में 14 लोगों की मौत (14 people died) हो गई। वहीं, भूस्खलन के कारण राजधानी बोगोटा (capital Bogota) को देश के पूर्वी मैदानी इलाकों से जोड़ने वाले प्रमुख हाईवे पर आवागमन बाधित (crucial highway blocked) हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि बोगोटा के दक्षिण-पूर्व में स्थित क्वेटेम शहर में ऊंचाई वाले क्षेत्र से कीचड़ और मलबे का ढेर आने से कई घर तबाह हो गए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।


    पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है। भूस्खलन के चलते एक टोल बूथ पर भी नष्ट हो गया है और बोगोटा-विलाविसेंसियो हाईवे पर बना एक पुल भी बह गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के चपेट में आए कई घर पहाड़ियों के किनारे और नदियों के पास बने थे।

    राष्ट्रपति ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की
    कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Colombian President Gustavo Petro) ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया कि इस घटना से पता चलता है कि स्थानीय अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों की अधिक कठोरता से योजना बनाने, जलमार्गों के आसपास अधिक जगह छोड़ने की आवश्यकता है।

    Share:

    खंडवा मंडी में आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम में गिरावट, शहरवासियों को मिली राहत

    Wed Jul 19 , 2023
    खंडवा (Khandwa)। महंगाई (inflation) की मार झेल रहे खंडवा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. शहर की सब्जी मंडियों (vegetable markets) में स्थानीय सब्जियों की आवक (arrival of local vegetables) बढ़ने से सब्जियों के बढ़ते दामों (rising prices of vegetables) में गिरावट दर्ज की गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए सब्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved