• img-fluid

    संतों और नेताओं की मिलीभगत ?

  • February 20, 2023

    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक

    भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बयान पर हमारे अखबारों और टीवी चैनलों ने कोई ध्यान नहीं दिया। नड्डा सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष हैं और जिस मुद्दे पर उन्होंने भाजपा को संबोधित किया है, वह मुद्दा उन सब मुद्दों से ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो अन्य नेतागण उठा रहे हैं।

    वह मुद्दा है- हिंदू राष्ट्र, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू धर्मगुरुओं जैसे मुद्दों पर बयान आदि का। कई अन्य मुद्दे जैसे अडाणी, बीबीसी, शिवसेना, त्रिपुरा चुनाव आदि पर भी जमकर तू-तू-मैं-मैं का दौर चल रहा है। यह सब तात्कालिक मुद्दे हैं लेकिन जिन मुद्दों की तरफ भाजपा अध्यक्ष ने इशारा किया है, उनका भारत के वर्तमान से ही नहीं, भविष्य से भी गहरा संबंध है। यदि भारत में सांप्रदायिक विद्वेष फैल गया तो 1947 में इसके सिर्फ दो टुकड़े हुए थे, अब इसके सौ टुकड़े हो जाएंगे। इसके शहर-शहर, गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले टूटे हुए दिखाई पड़ेंगे।


    हमारे कुछ युवा, जो पर्याप्त पढ़े-लिखे नहीं हैं और जिन्हें इतिहास का ज्ञान भी नहीं है, वे लाखों लोगों को अपना ज्ञान बांटने पर उतारू हैं। लोगों ने उन्हें ‘बाबा’ बना दिया है। उन्हें खुद पता नहीं है कि वे अपने भक्तों से जो कुछ कह रहे हैं, उसका अर्थ क्या है? यह हो सकता है कि वे किसी का भी बुरा न चाहते हों लेकिन उनके कथन से जो ध्वनि निकलती है, वह देश में संकीर्ण सांप्रदायिकता की आग फैला सकती है।

    जो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दावा करते हैं, उन बाबाओं से आप पूछें कि आपको ‘हिंदू’ शब्द की उत्पत्ति और अर्थ का भी कुछ ज्ञान है। ऐसे बाबाओं को तो आप शून्य का अंक दे देंगे। हमारे नेताओं का भी यही हाल है। आजकल हमारे साधु और नेता इतने अधिक नौटंकीप्रिय हो गए हैं कि वे एक-दूसरे की शरण में सहज भाव से समर्पित हो जाते हैं। इसे ही संस्कृत में ‘अहो रूपम्, अहो ध्वनि’ का भाव कहते हैं। यानी गधा ऊंट से कहता है कि वाह! क्या सुंदर रूप है, तेरा? और ऊंट गधे से कहता है कि ‘क्या मधुर है, तेरी वाणी?

    इसी घालमेल के विरुद्ध नड्डा ने अपने सांसदों को चेताया है। अपने आप को परम पूज्य और महर्षि कहलवाने वालों को मैंने कई भ्रष्ट नेताओं के चरण-चुंबन करते हुए देखा है। ऐसे कई संत बलात्कार, व्यभिचार, ठगी, हत्या आदि कुकर्मों के कारण आजकल जेलों में सड़ रहे हैं। इन संतों के आगे दुम हिलाते हुए नेताओं को किसने नहीं देखा है? संत और नेता दोनों ही अपनी दुकानें चलाने के लिए अघोषित गठजोड़ में बंधे रहते हैं। यही गठजोड़ जरूरत पड़ने पर सांप्रदायिकता, भविष्यवाणियों और चमत्कारों का जाल बिछाता है और साधारण लोग इस जाल में फंस जाते हैं।

    भाजपा के अध्यक्ष ने अपने सांसदों को जो सबक दिया है, वह सभी पार्टियों के नेताओं पर भी लागू होता है। भाजपा अध्यक्ष ने अपने सांसदों को जो चेतावनी इस दौर में दी है, उसके लिए वे सराहना के पात्र हैं।

    (लेखक, भारतीय विदेश परिषद नीति के अध्यक्ष हैं।)

    Share:

    सौराष्ट्र ने दूसरा बार जीता रणजी खिताब, जयदेव उनादकट ने दूसरी पारी में झटके 6 विकेट

    Mon Feb 20 , 2023
    कोलकाता (Kolkata)। सौराष्ट्र (Saurashtra) ने रविवार (19 फरवरी) को ईडन गार्डन में मेजबान बंगाल (Bengal) को 9 विकेट से हराकर (Beating 9 wickets) तीन साल में अपना दूसरा रणजी ट्रॉफी खिताब (Won second Ranji Trophy title) जीता। इस मैच में मेजबान बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों पर सिमट गई थी। बंगाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved