• img-fluid

    जापान में दो यात्री विमानों के बीच टक्कर, सवार थे 289 यात्री

  • January 16, 2024

    नई दिल्ली: जापान के होक्काइदो (Hokkaido, Japan) में दो यात्री विमानों के बीच टक्कर  (collision between two passenger planes) हो गई. यह टक्कर कैथे पैसिफिक एयरवेज और कोरियन एयरलाइंस (Cathay Pacific Airways and Korean Airlines) के विमान के बीच हुई. ये हादसा उस समय हुआ, जब दोनों विमान जमीन पर ही थे. लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची. जापान की एयरलाइंस कैथे पैसिफिक ने बताया कि जापान एयरपोर्ट पर उनके एक विमान की कोरियन एयरलाइन के एक विमान से टक्कर हो गई.

    कैथे पैसिफिक ने जारी बयान में कहा कि कैथे पैसिफिक ने पुष्टि की है कि सापोरो में न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर खड़े कैथे पैसिफिक के विमान के साथ ये घटना हुई. हमारे विमान की वहां मौजूद कोरियन एयर ए330 विमान से टक्कर हो गई. गनीमत है कि हमारे विमान में कोई यात्री नहीं था. लेकिन इस घटना के समय कोरियन एयरलाइन के विमान में 289 यात्री मौजूद थे.


    एक अधिकारी ने बताया कि कैथे पैसिफिक एयरवेज और कोरियाई एयरलाइंस के विमानों के पंख जापान के होक्काइदो के न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से टकरा गए. इस हादसे का कारण एयरपोर्ट के रनवे पर जमी बर्फ को माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि घटना के समय कैथे पैसिफिक विमान में कोई यात्री सवार नहीं था लेकिन कोरियन एयरलाइन के विमान में 289 यात्री मौजूद थे.

    Share:

    कूनो पार्क में एक और चीते ने तोड़ा दम, PM रिपोर्ट के बाद होगा शौर्य की मौत का खुलासा

    Tue Jan 16 , 2024
    श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से आज फिर एक बुरी खबर सामने आई है. यहां चीता शौर्य ने दम तोड़ दिया (Cheetah Shaurya died) है. कूनो में अब तक दस चीतों की मौत हो चुकी है, इनमें सात चीते और तीन शावक शामिल हैं. लॉयन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर (Director of Lion Project) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved