• img-fluid

    बंगाल में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, झारखंड़ की आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित

  • June 26, 2023

    कोलकाता (Kolkata)। बंगाल (Bengal) में 2 मालगाड़ियों के आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त (2 goods trains collided) होने से झारखंड में आधा दर्जन ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है। आद्रा-बांकुड़ा रेलखंड पर रविवार सुबह तकरीबन 4 बजे दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई। यह हादसा ओंडाग्राम स्टेशन (Ondagram Station) के पास हुआ। हादसे में इंजन और 11 वैगन क्षतिग्रस्त (11 wagons damaged) हो गए। लोको पायलट और गार्ड को चोटें आई। हादसे के बाद 9 ट्रेनों को रद्द (9 trains canceled) किया गया। रांची की भी आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नल की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है।


    लोको पायलट और गार्ड से हुई पूछताछ
    हादसे के बाद रेलवे ने 2 लोको पायल और एक गार्ड तथा स्टेशन मास्टर से पूछताछ की है। अन्य से जल्द पूछताछ होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी ने शाम को बांकुड़ा पहुंच घटना का जायजा लिया। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिया।

    आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित
    गौरतलब है कि मालगाड़ी हादसे की वजह से बिष्णुपुर-धनबाद पैसेंजर, रांची बरकाकाना, आद्रा-आसनसोल पैसेंजर, खड़गपुर आसनसोल पैसेंजर, संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस, खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, रांची-बोकारो पैसेंजर और हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई है। इसके अलावा नंदनकानन, कवि गुरु एक्सप्रेस एवं रांची-हावड़ा एक्सप्रेस को आद्रा के बजाय टाटानगर वाया हिजली-खड़गपुर होकर चलाया गया जबकि खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस गोदपियाशाल स्टेशन तक चली।

    Share:

    हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी नुकसान, दो की मौत, हर तरफ तबाही का मंजर

    Mon Jun 26 , 2023
    शिमला (Shimla)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन और हमीरपुर जिलों (Solan and Hamirpur districts ) में रविवार को बादल फटने (cloud burst) की घटनाएं हुईं। इससे अचानक बाढ़ (flash flood) आ गई जिसकी वजह से भारी नुकसान (huge loss) हुआ। वहीं शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण हुईं घटनाओं में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved