img-fluid

जिन कॉलेजों में छात्रों की संख्या 100 से कम, होंगे बंद

December 19, 2020

  • उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट होगा स्टाफ

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ऐसे सभी सरकारी कॉलेजों को बंद करने जा रही है, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या सौ से कम है। अब तक की समीक्षा में विभाग के सामने आया है कि पचास से कम विद्यार्थियों वाले कॉलेजों की संख्या पूरे प्रदेश में 51 है। इनमें इस साल प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों समेत शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को नजदीक के कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा। इन 51 कॉलेजों में इस साल करीब तीन हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इन कॉलेजों को बंद करने के लिए पिछले साल भी प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इन कॉलेजों में पारंपरिक कोर्सेस जैसे आट्र्स, कॉमर्स और साइंस विषय का अध्यापन होता है। प्रदेश के 497 सरकारी कॉलेजों की यूजी और पीजी कक्षाओं में इस शैक्षणिक सत्र 2020-21 प्रवेश हुए हैं। इन कॉलेजों में पदस्थ प्रोफेसरों समेत गैर शैक्षणिक स्टाफ से उनसे नजदीक के कॉलेज की पसंद पूछी जाएगी। इसके बाद उन्हें उस कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा। खास बात यह है कि इन कॉलेजों के पास स्वयं का भवन भी नहीं है। अधिकांश कॉलेज किराए के भवन में संचालित किए जा रहे थे। हालांकि कुछ कॉलेजों को सरकारी भवन में संचालित किया जा रहा था। इन कॉलेजों में खेल का मैदान और लाइब्रेरी भी नहीं थी। साथ ही इनमें प्रोफसरों की संख्या भी दो से लेकर पांच तक थी। अधिकांश कॉलेज अतिथि विद्वानों के द्वारा ही संचालित किए जा रहे थे। इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना है कि विभाग का मकसद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कम संख्या में विद्यार्थियों के होने से उन पर ध्यान कम दिया जा रहा है। इसी वजह से युक्तियुक्तकरण योजना के तहत कॉलेजों के विद्यार्थियों और स्टाफ को शिफ्ट किया जाएगा।

इन जिलों में कॉलेज चिह्नित
सबसे ज्यादा सतना जिले के कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। यहां बंद होने वाले कॉलेजों की संख्या चार है। इसी तरह उज्जैन, सिंगरौली, शिवपुरी, सीधी, डिंडोरी में तीन-तीन, अनूपपुर, सीहोर, हरदा, शहडोल, मंडला, रायसेन, धार, श्योपुर, बड़वानी और बुरहानपुर में दो-दो, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, आगर मालवा, ग्वालियर, होशंगाबाद, कटनी, मंदसौर, मुरैना, नीमच, कटनी, सागर, पन्ना, रीवा और रतलाम के एक-एक कॉलेज को बंद किया जाएगा।

Share:

किसानों को 10 घंटे बिजली हर हाल में दे, लाइन लॉस कम करें

Sat Dec 19 , 2020
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा ने अफसरों को दिए निर्देश भोपाल। बिजली कंपनियों लक्ष्य बनाकर इस प्रकार कार्य करें कि चालू वर्ष में विद्युत हानियों का स्तर कम किया जा सके। 10 कि.वा. से ऊपर के कनेक्शनों की शत-प्रतिशत रीडिंग एएमआर के द्वारा सुनिश्चित की जाए। रबी सीजन में कृषि क्षेत्र में 10 घंटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved