वैक्सीन का रिकॉर्ड बनने पर शिवराज भी हुए गदगद…
इंदौर। वैक्सीनेशन (Vaccination) में इंदौर सहित पूरा मध्यप्रदेश अव्वल रहा, जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) भी गदगद नजर आए। संभव है कि अब 1 जुलाई से सिनेमा (Cinema), कॉलेज (College) सहित अन्य गतिविधियों को मंजूरी मिल जाए, क्योंकि संक्रमण दर अब 1 फीसदी से भी कम रह गई है।
एक तरफ इंदौर (Indore) सहित पूरे मध्यप्रदेश ने वैक्सीन (Vaccine) लगवाने का कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं यह अभियान अभी निरंतर जारी रखा जाएगा। इंदौर जैसी व्यवसायिक राजधानी को लगातार वैक्सीन (Vaccine) मिलती रही, तो अगले माह तक शत-प्रतिशत 18 साल से अधिक उम्र की आबादी वैक्सीनेट कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी वैक्सीनेशन (Vaccination) की सफलता से खुश हैं और सिनेमा हाल सहित अन्य गतिविधियों को शुरू किया जा सकता है। कल शाम उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए इस आशय के संकेत भी दिए कि जुलाई के पहले हफ्ते से सिनेमा, कोचिंग (Coaching), कॉलेज जैसी गतिविधियों को शुरू किया जा सकता है। दूसरी लहर की विभिशिखा के चलते सभी गतिविधियों को बंद किया था, जिनमें से अधिकांश 1 जून के बाद खुलना शुरू हो गई। अभी रात 8 बजे तक जिन गतिविधियों को छूट दी गई है, उसका समय भी आने वाले दिनों में बढ़ाया जा सकता है। होटल, रेस्टोरेंट में डाइनिंग का समय भी 10 बजे की बजाय रात साढ़े 11 बजे तक करने की मांग होटल एसोसिएशन द्वारा भी की जा रही है। इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में शासन ये छूट 1 जुलाई से दे सकता है।
रविवारीय जनता कफ्र्यू को भी समाप्त करने की उठी मांग
रविवारीय जनता कर्फ्यू (Public Curfew) को भी हटाने की मांग व्यापारिक संगठनों द्वारा की जा रही है। इंदौर के हालांकि अधिकांश बाजार बंद रहते हैं, लेकिन शॉपिंग मॉल सहित अन्य गतिविधियां चालू रहती है। लोगों का कहना है कि रविवार की छुट्टी का लाभ जनता कफ्र्यू के चलते उठा नहीं पाते हैं। लिहाजा अब जनता कर्फ्यू (Public Curfew) को भी जुलाई के पहले हफ्ते से ही समाप्त किया जाना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved