लंबे अरसे बाद अब अगले कॉलेज, कम संख्या में फाइनल ईयर के छात्र आए
इंदौर। जनवरी की शुरुआत में प्रैक्टिकल कक्षाओं के लिए छात्र कॉलेज पहुंच रहे हैं। वहीं आज से फाइनल ईयर के छात्र भी कॉलेजों की ओर सीमित संख्या में पहुंचे। शासन के आदेश के बाद तकरीबन कॉलेज में भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू की जा रही हैं।
इंदौर सहित प्रदेशभर में तकरीबन 10 महीने के अंतराल के बाद कॉलेज में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण काल में मार्च 2019 से कॉलेज में कक्षाएं स्थगित की गई थीं, जो अब शनै:-शनै: शुरू हो रही हैं। 1 जनवरी से प्रैक्टिकल कक्षाएं लगाई गईं। इसके बाद अब बीए, बीकॉम, बीएससी फाइनल ईयर के छात्रों के लिए सोमवार से कक्षाएं शुरू की गई हैं। सुबह-सुबह कॉलेजों की ओर सीमित संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचना भी शुरू हो गए थे। हालांकि इसमें लड़कियों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। तकरीबन 3 महीनों से ऑनलाइन पढ़ाई कॉलेज छात्र-छात्राओं को कराई जा रही है। अब कक्षा और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से शैक्षणिक सत्र जारी रखने की कोशिशें की जा रही हैं। 20 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठकों के बाद स्थानीय स्तर पर कॉलेज कक्षाओं को खोले जाने पर निर्णय लिया जाएगा। इस समय जो छात्र कॉलेज में जा रहे हैं उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। यह कॉलेज प्रबंधन की प्रमुख जिम्मेदारी रहेगी। छात्रों में इसे बनाए रखना चुनौती रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved