img-fluid

महाविद्यालय की भूमि पर कब्जा, तहसीलदार ने चलाई JCB

November 06, 2022

  • पक्के निर्माण को तोड़ पंचायत को सौंपा कब्जा

गुना। कलेक्टोर एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्ताव के कुशल निर्देशन एवं एसडीएम वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में तहसील बमौरी अंतर्गत तहसीलदार बमौरी गौरीशंकर बैरवा द्धारा राजस्व. अमला व पुलिस बल के सहयोग से शनिवार को शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बमौरी को आबंटित भूमि ग्राम बाघेरी स्थित सर्वे क्रमांक 72/1 रकवा 6.977हे0 में से 4.000 है. का सीमाकंन कर ग्राम पंचायत को मौके पर कब्जे की कार्यवाही की गई। वहीं एक परिवार को अपना कब्जा हटाने हेतु एक सप्ताह की मोहलत तहसीलदार के द्वारा दी गई है।

महाविद्यालय की जमीन कब्जामुक्त
कलेक्टर द्वारा ग्राम बागेरी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 72/1 रकवा 6.977 हे0 में से 4.000है. शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बमौरी हेतु आबंटित की गई थी। उक्त भूमि पर ग्राम बमौरी के अजय, भैयालाल पुत्रगण मोतीलाल चौकसे एवं गीताबाई पत्नि मूलचन्द्रट, राजू पुत्र गणेशराम नि. बमौरी द्वारा स्थाई पक्के निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था। बहुत समय से बमौरी के ग्रामवासियों द्वारा शासकीय महाविद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाकर भूमि ग्राम पंचायत को कब्जे में दिये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे थे। इसी क्रम में ग्राम बागेरी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 72/1 रकवा 6.977हे0 में से 4.000 है. का सीमाकंन कार्य कराया जाकर अतिक्रमणकारियों के स्था्ई अतिक्रमण को हटाया जाकर आबंटित भूमि के चारो ओर जेसीबी से नाली खुदवाई जाकर मौके पर ग्राम पंचायत को कब्जा सौंपा गया। एक परिवार राजकुमारी पत्नि राजू बाल्मीक को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई।


यह अफसर रहे मौजूद
कार्यवाही के दौरान गौरीशंकर बैरवा तहसीलदार बमौरी, विनय शर्मा, थाना प्रभारी थाना बमौरी, रामरतन आदिवासी राजस्व निरीक्षक बमौरी, शत्रुघन रघुवंशी, राजाराम मीना, मनीष श्रीवास्तसव, भगवतसिंह धाकड, सुल्तान सिंह आदिवासी, जिनेन्द्रर जैन, संजय राजन सुशील कुंवर, श्रीमति लक्ष्मी रघुवंशी, श्रीमति रेखा शर्मा, कु. प्रीति शर्मा, पटवारी तहसील बमौरी एवं ग्राम कोटवार सहित राजस्वम अमला व पुलिस बल मौजूद था। भविष्य में भी अवैध कब्जेधारियों के विरूद् ऐसे ही कार्यवाही की जावेगी।

Share:

शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Sun Nov 6 , 2022
सीहोर। शासकीय चन्द्रशेखर आज़ाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश के गौरव को दृष्टिगत रखते हुए नाटक, लोकनृत्य आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रारंभ संगीतिका समूह द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कायक्रमों की श्रृंखला में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved