दमोह (Damoh) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में कॉलेज की चार छात्राएं (college girls) अचानक गायब (Missing) हो गई हैं। इस पूरे मामले से इलाके में सनसनी फैली है। गायब होने वाली छात्राओं में से तीन एक ही गांव की हैं जबकि एक छात्रा दूसरे गांव की है। इन चारों छात्राओं में दो सगी बहने हैं। बताया जा रहा है कि चारों अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। चारों छात्राए दमोह के गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट हैं।
दरअसल, दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले सीतानगर गांव से तीन और पास के बिजौरी गांव से एक लड़की सोमवार को बस से दमोह के लिए निकली थी। चारों सहेलियां दमोह के शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के लिए आईं थी लेकिन देर रात तक अपने-अपने गांव नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन हरकत में आए और दमोह पहुंचे।
पुलिस के जरिए परिजनों ने कॉलेज को देर रात ही खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन इन कैमरों की फुटेज के मुताबिक चारों लड़कियां कॉलेज में आई ही नहीं थीं। इससे मामला और भी ज्यादा पेंचीदा होता नजर आ रहा है। परिजनों कों उनकी लड़कियां कालेज में किताबें जमा करने का कह कर आई थी। अमूमन देर शाम तक लडकियां कालेज से गांव पहुंच जाती थी, लेकिन कल वह घर नहीं पहुंची।
परिजनों को किसी पर शक भी नहीं है। वहीं मामले में कालेज के प्रिंसिपल पी एल जैन के मुताबिक उन्हें देर रात पुलिस के जरिए सूचना मिली थी, जिसके बाद वो कॉलेज आए थे जहां चारों गायब हुई लड़कियों को सीसीटीवी कैमरों में चेक किया गया, लेकिन वे उसमें नहीं दिखी और इससे साफ है कि लड़कियां कॉलेज आई ही नहीं है। वहीं मामले में दमोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी ने कहा, चार लड़कियों के गायब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में है। शहर भर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वही परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। गायब हुई लड़कियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved