भोपाल। निजी कॉलेज में काम करने वाली युवती से रेप करने के बाद युवक ने जबरन आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली। इसके बाद वह युवती को जबरन अपने साथ रखना चाहता था जबकि युवती इसके लिए तैयार नहीं थी। बदनाम करने की धमकी देकर उसने युवती से तीन लाख रुपए से ज्यादा ऐंठ भी लिए। परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई तथा थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार व अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है। निशातपुरा पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय युवती मूलत: रायसेन जिले की रहने वाली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2017 में वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी पहचान अभिषेक शर्मा नाम के युवक से हो गई। अभिषेक ने युवती से कहा कि वह उसे नौकरी दिला सकता है। अभिषेक ने युवती को एक निजी कॉलेज में जॉब होने की जानकारी दी। युवती जॉब के लिए साक्षात्कार देने गई तथा उसे वहां पर नौकरी मिल गई। इसके बाद वह भोपाल के अवधपुरी इलाके में रहने लगी। इस दौरान अभिषेक युवती से मिलता-जुलता रहा।
17 दिसंबर 2017 को वह युवती को गुफा मंदिर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। मंदिर के बजाए वह संजीव नगर के पास एक खंडहर में ले गया। यहां पर उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। युवती ने विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो अभिषेक ने कहा वह जल्द ही शादी कर लेेगा। कुछ ही दिनों बाद वह युवती को लेकर आर्य समाज मंदिर पहुंचा तथा यहां पर उसने डरा-धमकाकर युवती से शादी कर ली। चूंकि अभिषेक ने युवती से जबरन शादी की थी इसलिए वह अभिषेक के साथ रहने को तैयार नहीं थी जबकि अभिषेक उसे जबरदस्ती अपने साथ रखना चाहता था। करीब चार साल तक दोनों के बीच दोस्ती रही लेकिन युवती ने अभिषेक को शारीरिक संबंध नहीं बनाने दिए।
योजना के तहत किया काम
अभिषेक पूरी योजना के तहत काम कर रहा था इसलिए उसने आर्य समाज मंदिर में शादी करने के दूसरे दिन ही नगर निगम में शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। इधर युवती अभिषेक के साथ नहीं रहना चाहती थी तथा वह अभिषेक पर तलाक देने का दबाव बना रही थी। अभिषेक ने जब बात नहीं मानी तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
लड़की के लाखों रुपए डकार गया आरोपी
युवती ने थाने में की गई अपनी शिकायत में बताया कि अभिषेक समाज में बदनाम करने की धमकी देकर उससे पैसे ऐंठता रहा। उसने चार साल में युवती से तीन लाख रुपए से भी ज्यादा लिए। इनमें से 1 लाख 56 हजार रुपए युवती ने ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। इसका रिकार्ड पुलिस को दिया गया है। इसलिए पुलिस उक्त राशि की अड़ीबाजी की धारा भी लगाई है। युवती का कहना है वह कई महीनों से अभिषेक से पैसे वापस मांग रही थी लेकिन वह पैसे वापस करने के बजाए उसे बदनाम करने की धमकी देकर चुप करा देता था।
फोन पर दी परिजनों को जानकारी
युवती के मोबाइल फोन से अभिषेक ने युवती के परिवार वालों के मोबाइल नंबर ले लिए थे। युवती जब उसके साथ रहने को तैयार नहीं हुई तो अभिषेक ने उसके भाइयों को फोन कर बताया कि उनकी बहन ने मुझसे शादी कर ली है लेकिन अब साथ में रहने को तैयार नहीं है। भाइयों ने जब बहन से पूछा तो उसने कहा कि अभिषेक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए थे बाद में बदनाम करने की धमकी देकर उसने जबरन शादी भी कर ली थी लेकिन वह अभिषे के साथ रहने को तैयार नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved