• img-fluid

    कालेज बस ने दंपत्ति को मारी टक्कर, पति का पैर बुरी तरह कुचला

  • November 17, 2021

    • माढ़ोताल क्षेत्रातंर्गत ग्लोबल इंजी. कालेज के समीप हादसा

    जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्रातंर्गत पाटन बाईपास के समीप ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज के समीप बस ने मोटर साइकिल सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें युवक की पत्नि तो दूर जा गिरी, लेकिन युवक का पैर बस की चपेट में आ गया, जिसके पैर की हड्डी पूरी तरह बाहर गई। प्रात: 9.30 हुए उक्त हादसे को जिसने भी देखा वह चीख उठा। जिसके बाद तत्काल ही घायल को बस के नीचे निकालते हुए निजी अस्पताल उपचार के लिये भिजवाया गया।माढ़ोताल टीआई रीना पांडे शर्मा ने बताया कि ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज की बस एमपी 20 डीए-1197 से सुबह एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि मंझौली पोस्ट उमरिया चरगवां निवासी 44 वर्षीय सुभाष सिंह राजपूत अपनी पत्नि को उपचार के लिये मोटर साइकिल से लेकर कहीं जा रहे थे।


    जैसे ही वह पाटन बाईप ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज के पास पहुंचे, उसी समय उनकी मोटर साइकिल बस की चपेट में आ गई। उनकी पत्नि संजोबाई दूर गिर गई और सुभाष मोटर साइकिल सहित बस के नीचे जा घुसा, जिससे उसका बाया पैर चके की चपेट में आ गया और बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

    Share:

    अहमदाबाद में नॉनवेज स्टॉल पर लगाए प्रतिबंध पर पार्टी चीफ बोले- सबको खाने की स्वतंत्रता

    Wed Nov 17 , 2021
    अहमदाबाद । गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में नॉनवेज स्टॉल (Non-veg stalls) पर प्रतिबंध (Ban) लगाया है। कहा गया है कि इससे धार्मिक भावनाओं (Religious sentiments) को ठेस (Hurts) पहुंचती है। इस मामले में पार्टी चीफ बोले- सबको खाने की स्वतंत्रता (Freedom to eat for everyone) है। गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved