भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को मंत्री परिषद की बैठक ली. बैठक में वैक्सीनेशन, स्कूल-कॉलेज खोलने से लेकर कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि 1 अगस्त से कॉलेज के नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं पूर्व CM कमलनाथ ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिना वैक्सीनेशन के कॉलेजों का खोलना छात्रों के जीवन से खिलवाड़ होगा.
‘छात्रों को लगवाएं दोनों डोज’
वैक्सीनेशन शुरू होने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के इंडियन वैरिएंट का बयान दिया था. जिस पर खूब विरोध हुआ. अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कॉलेजों का शुरू होना निश्चित तौर पर बहुत आवश्यक है. लेकिन क्या सरकार ने क्लास शुरू होने से पहले छात्रों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित कर लिया है? कमलनाथ ने CM शिवराज से आग्रह किया कि बिना वैक्सीनेशन कॉलेजों का खोलना छात्रों के जीवन से खिलवाड़ होगा.
कॉलेजों शुरू होना निश्चित तौर पर बहुत आवश्यक है। लेकिन क्या सरकार ने क्लास शुरू होने से पहले छात्रों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित कर लिया है ?
शिवराज जी,
बिना वैक्सीनेशन के कॉलेजों का खोलना छात्रों के जीवन से खिलवाड़ होगी।https://t.co/dqlq6BDAkg— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 28, 2021
1 सितंबर से लगेंगी कक्षाएं
CM शिवराज ने सोमवार सुबह 11 बजे मंत्री परिषद की बैठक ली, इसमें कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इसी में शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर शेड्यूल जारी किया गया. बताया गया है कि UG व PG फर्स्ट सेमेस्टर के लिए एडमिशन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो जाएगी. 30 अगस्त तक चलने वाली इस प्रक्रिया के बाद UG व PG के नए सेमेस्टर की कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू हो जाएंगी.
अगस्त में जारी होगा रिजल्ट
एक सितंबर से फर्स्ट ईयर के साथ ही UG सेकंड ईयर समेत UG व PG फाइनल ईयर का सत्र भी शुरू होगा. जून व जुलाई में ओपन बुक एग्जाम ली जा रही है. जिसका रिजल्ट अगस्त में जारी किया जाएगा, इसी दौरान नए एडमिशन भी होंगे. इन कक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग अलग से गाइडलाइन बनाएगा. वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी छात्रों को इस दौरान वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved