भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते राज्य सरकार ने बुधवार शाम से प्रदेश भर में शादी-विवाह, अंतिम क्रिया कर्म एवं अन्य सभी तरह के आयोजनों पर बंदिशें लगा दी हैं। साथ ही भीड़-भाड़ वाले सभी तरह के आयोजनों की अनुमतियों पर रोक लगा दी है। जो आयोजन हो रहे हैं उन पर भी जिला कलेक्टर रोक लगाएंगे। राजधानी भोपाल में संचालित हो रहे मेला एवं अन्य आयोजनों पर कलेक्टर आज बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। खास बात यह है कि कलेक्टर जिलों में संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर जरूरत पडऩे पर क्षेत्र विशेष में लॉकडाउन का निर्णय ले सकते हैं। हालांकि सरकार ने अभी किसी तरह की आर्थिक गतिविधियों पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है।
ये पाबंदियां रहेंगी
मेले समेत वे आयोजन जिनमें भीड़ एकट्ठा होती है, वे प्रतिबंध होंगे। चूंकि, भोपाल में पहले से भोजपाल महोत्सव चल रहा है, इसलिए इस पर भी निर्णय लिया गया है। शादी में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 250 लोग ही शामिल हो सकेंगे। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूरी रहेगा। अंतिम संस्कार या उठावने में 50 लोगों के शामिल होने की परमिशन रहेगी। मार्केट, सड़कों पर मास्क का उपयोग जरूरी रहेगा। जिन इलाकों में ज्यादा संक्रमित मिल रहे, वे कंटेनेंट जोन घोषित होंगे। घरों के आसपास बेरिकेड्ंिग भी की जाएगी।
मंत्री ने मेला पर नहीं लगाई रोक, कलेक्टर को लगानी पड़ेगी
भोपाल के भेल इलाके में भोजपाल महोत्सव चल रहा है। इसमें लोगों की भीड़ उमड़ रही है। डिस्ट्रिट क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में भी प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह के सामने मेले का मुद्दा उठा था। लेकिन तब प्रभारी मंत्री ने मेला पर रोक लगाने की वजाय परीक्षण कराकर कलेक्टर से रिपोर्ट भी मांगी थी। कलेक्टर मेला का परीक्षण करा पाते उससे पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेले, शादी, अंतिम यात्रा आदि को लेकर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए और शाम को गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसके बाद भोपाल में भी गाइडलाइन जारी की जा रही है। इससे पहले कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएंगे। भोपाल कलेक्टर को भोपाल में आयोजित हो रहे भोजपाल मेले केा बंद कराने का फैसला आजकल में लेना ही पड़ेगा। बताते हैं कि मेला के आयोजक दल विशेष से जुड़े लोग हैं। इसलिए जिला प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए मेला बंद कराने में ढिलाई बरत रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved