• img-fluid

    सीएम चंद्रशेखर राव के पैर छूने के बाद विवादों में आए कलेक्टर का इस्तीफा

  • November 16, 2021

    हैदराबाद। तेलंगाना में सिद्दीपेट के कलेक्टर (Collector of Siddipet in Telangana) पी वेंकटराम रेड्डी(P Venkataram Reddy) ने अपने पद से इस्तीफा (resign) दे दिया है. उनके टीआरएस(TRS) में शामिल होने की संभावना है और वो एमएलसी का चुनाव (MLC election) भी लड़ सकते हैं. उन्हें मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव Chief Minister K Chandrashekhar Rao (KCR) का बेहद करीबी माना जाता है. रेड्डी का परिवार हैदराबाद में रियल एस्टेट कारोबार करता है.
    बता दें कि इसी साल वेंकटराम रेड्डी(Venkataram Reddy) द्वारा उच्चाधिकारियों एवं लोक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव Chief Minister K Chandrashekhar Rao (KCR) के पैर छूने के बाद विवाद खड़ा गया था. उस वक्त केसीआर कई सरकारी कार्यालयों का उद्घाटन करने के लिए सिद्दीपेट में थे. उन्होंने इसी के तहत कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन किया, जहां वेंकटराम रेड्डी भी मौजूद थे.



    इसी दौरान कलेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद वेंकटराम रेड्डी वहां से उठे और उन्होंने केसीआर के पैर छुए जो कि अन्य लोगों के साथ उनके पास ही खड़े थे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने कहा था कि सिद्दीपेट कलेक्टर का मुख्यमंत्री के पैर छूना आपत्तिजनक है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर भी निशाना साधा था.

    Share:

    पाकिस्तान से तस्करी कर लाई 120 किलो हेरोइन जब्‍त, तीन गिरफ्तार

    Tue Nov 16 , 2021
    जामनगर। गुजरात एटीएस(Gujarat ATS) ने पाकिस्तान से तस्करी (smuggling from pakistan) कर लाई जा रही हेरोइन की बड़ी खेप (Huge consignment of heroin caught) पकड़ी है. टीम ने तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार(three accused arrested) कर लिया है. उनके कब्जे से 120 किलो हेरोइन जब्त (120 kg heroin seized) की गई है. इसकी बाजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved