• img-fluid

    कलेक्टर के आदेश को किया गया दरकिनार बेरोकटोक बज रहे हैं लाउडस्पीकर

  • March 06, 2023

    • कार्यक्रम में जारी, परीक्षार्थियों को तैयारी करने में हो रही है परेशानी, अधिकारी बने अनजान

    सिरोंज। इस समय एमपी बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो सबसे ज्यादा परेशानी तेज आवाज में बजने वाले साउंड ओं के कारण होती है इन पर रोक लगाने के आदेश कलेक्टर के द्वारा दिए गए हैं पर उनके आदेश की खुलेआम धज्जियां जरूर उड़ाई जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होते ही सभी जगह ध्वनि विस्तारक यंत्रों के कारण परेशानी ना हो इसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा लाउड स्पीकर डीजे एवं तेज आवाज में साउंड बजाने प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।पर कलेक्टर के आदेश हल्के में लेने का काम स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है तभी तो आदेश जारी होने के एक हफ्ता बाद भी उसका पालन नगर व ग्रामीण अंचलों में होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है बेरोकटोक लाउडस्पीकर से लेकर डीजे आदि बजाने का काम हो रहा है।

    कार्रवाई की जगह पर उड़ाया जा रहा है मजाक
    प्रतिबंध के बाद भी इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर के द्वारा दिए गए हैं। लेकिन उनके आदेश का पालन तो नहीं हो रहा है जिनके द्वारा प्रतिबंध के बाद भी इनका उपयोग की जा रहा है उन पर कार्रवाई भी करने की हिम्मत जिम्मेदार अधिकारी नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं इससे ऐसा लगता है कि विकासखंड में कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं होता है यहां पर अपने हिसाब से ही आदेश चलते हैं या फिर किसी के आदेश का पालन यहां के लोग नहीं करते हैं।


    छात्रों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित
    प्रतिबंध के बाद भी सुबह से लेकर देर रात तक हल्लागुल्ला करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों की जरूर परेशानी बड हुए उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी हो रही है छात्रों का कहना है कि इस समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग होने के कारण हमें परीक्षा के लिए पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है हमारा रूटीन प्रभावित हो रहा है। सांडों की आवाज आने के कारण हम पढ़ाई नहीं कर पाते हैं जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिनके द्वारा प्रतिबंध के बाद भी तेज आवाज में साउंड का उपयोग किया जा रहा है ऐसा करने वालों पर परीक्षा में व्यवधान पैदा करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई करने जैसे कि हम लोगों को परीक्षा की तैयारी करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना पढ़े।

    जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे ध्यान
    परीक्षा के दौरान कई तरह के आयोजन भी हो रहे हैं जिनमें देर रात तक लाउडस्पीकर से लेकर तेज आवाज में बजने वाले यंत्रों का उपयोग हो रहा है । कई कार्यक्रमों के प्रचारक के लिए लाउड स्पीकर से दिनभर प्रचार प्रसार में भी इनका उपयोग किया जा रहा है । इसके बाद भी अधिकारी तथा जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को भी छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है यदि चिंता होती तो इन कार्यक्रमों को संपन्न होने के उपरांत करवाया जा सकता था पर ऐसा नहीं किया जा रहा है इससे इनकी मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण कई छात्रों की परीक्षा जरूर प्रभावित हो सकती है।

    इनका कहना है…
    सुबह से लेकर देर रात तक लाउडस्पीकर की आवाज गूमती रहती है इसकी वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की परीक्षा प्रभावित हो रही है अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।
    बंटी जैन, अभिभावक

    परीक्षा के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बहुत ही नुकसानदायक होता है परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में बहुत परेशानी होती है उनका दिमाग भी प्रभावित होता है इसलिए इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
    यतेंद्र पांडे, शिक्षक

    प्रतिबंध के बाद भी लाउडस्पीकर आदि बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी हमारे द्वारा किसी भी कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी जा रही है दी इसके बाद भी कार्यक्रम हो रहा है। तो हम अनुसार कार्रवाई करेंगे ।
    प्रवीण प्रजापति, एसडीएम

    Share:

    लाड़ली बहना योजना लांच, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

    Mon Mar 6 , 2023
    मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, पंचायत मंत्री सिसोदिया ने गाना गाकर किया शुभारंभ गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सौगात दी गयी। भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved