img-fluid

इंदौर सहित प्रदेशभर के कलेक्टरों को दिल्ली में देंगे लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग

December 19, 2023

पहली बार चुनाव आयोग कर रहा है ऐसा प्रयोग, 22 जनवरी तक चलेगा मतदाता सूची शुद्धिक़रण का कार्य

इंदौर।  विधानसभा चुनाव निपटते ही आयोग ने लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि मोदी सरकार संभव है निर्धारित शेड्युल से कुछ पहले चुनाव की घोषणा करवा सकती है। यह पहला मौका होगा जब आयोग इंदौर सहित प्रदेशभर के कलेक्टरों को दिल्ली में बुलाकर दो दिन चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग भी देगा। इसके साथ ही मतदाता सूची शुद्धिकरण का अभियान भी कल से शुरू हो जाएगा, जो 22 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद प्रारुप सूची के प्रकाशन के बाद दावे-आपत्तियां लेंगे और फिर सूची प्रकाशित होगी।


मोदी सरकार ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा मध्यप्रदेश के कोने-कोने में पहुंचने को संचालित की जा रही है। दूसरी तरफ 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का भी लोकार्पण होना है, जिसके चलते उम्मीद यह है कि लोकसभा चुनाव अपने तय समय से एक-दो माह पूर्व भी कराए जा सकते हैं। दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी है और पहली बार इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसीएंड इलेक्शन मैनेजमेंट नई दिल्ली में सभी कलेक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 21 दिसम्बर से शुरू होकर 29 दिसम्बर तक चलेगा और कलेक्टरों की अलग-अलग बैच बनाकर दो-दो दिन प्रशिक्षण मिलेगा। इंदौर सहित उज्जैन, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, रतलाम, सिवनी मंदसौर व अन्य जिलों के कलेक्टरों को 28 से 29 दिसम्बर की बैच में यह प्रशिक्षण दिल्ली में दिया जाएगा, तो 21 और 22 दिसम्बर को श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दरिया, सागर, टिकमगढ़, रीवा, सीधी सिंगरौली के कलेक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share:

Google Map History: यूजर-प्राइवेसी को बढ़ाने का प्रयास, गूगल मैप में हो रहा ये बदलाव

Tue Dec 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। टेक जगत की सबसे बड़ी कंपनी गूगल (company google) अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक महत्वपूर्ण परिवर्तन करने जा रही है। इसके लिए गूगल की मैप्स (google maps) सेवा का अपडेट मिल गया है, जो आपकी गोपनीयता को बढ़ाता है, जिससे सरकारें आपके स्थान को नहीं पकड़ सकेंगे। यूजर-प्राइवेसी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved