भोपाल। प्रदेश में अपराधी और माफियाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए बुलडोजर चलाने का चलन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों को कुचलने के लिए बुलडोजर चलाने की खुली छूट दे दी है। साथ ही अफसरों से कहा कि किसी को कोई दिक्तत है तो बता दे, उसे बदलने में देर नहीं लगेगी है। मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत के बाद प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि अब वही कलेक्टर और एसपी सफल माने जाएंगे जो जिलों में अपराधी और माफियाओं को कुलचने में सबसे ज्यादा बुलडोजर चलवाते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए हम कोशिश करेंगे। एक-एक क्षण को प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए लगायेंगे। उन्होंने कहा कि बजट में जिन कार्यों के लिए प्रावधान किया गया है, उनके लिये लिए रोडमैप तैयार करें। कार्यों में देरी नहीं हो। सप्ताह, माह, तीन माह और छह महीने के लिए कार्य-योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि तय किये गये लक्ष्य सीएम डेशबोर्ड में फीड हो जायें। इसी के अनुसार समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश को शीर्ष पर रहना है। बेटियों, महिलाओं पर अपराध नहीं हों। अपराधियों को कठोर दंड देना है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अच्छी कार्यवाही हुई है। अपराधियों और गरीबों पर अत्याचार करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही जारी रखना है। अपराधियों में ऐसा खौफ हो कि वे अपराध करना छोड़ दें।
पीएम आवास में पैसा खाने वालों को पकड़े
मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि सरकार हमारे हिसाब से चलेगी। राशन माफियाओं पर कोई रहम नहीं है। इन्हें सीधे जेल भेजो। इसी तरह पीएम आवास योजना में भी जो पैसा खा रहे हैं, उन पर कटोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
8 अप्रैल को होगी कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस
शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि अगली कलेक्टर-कमिश्नर बैठक 8 अप्रैल को होगी। इस बैठक में कलेक्टरों की कार्यों की समीक्षा होगी। जिलों में अपराधियों के ठिकानों पर ज्यादा बुलडोजर चलाने वाले अफसरों की प्रशंसा भी की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved