उज्जैन। वैक्सीन के सेकंड डोज की धीमी रफ्तार को बढ़ाने के लिए कल कलेक्टर एवं अन्य नागरिक मुस्लिम क्षेत्रों में घूमे और वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। कुछ जगह बहस भी हुई। आज दूसरे दिन वैक्सीन का महाअभियान जारी रहा। प्रत्येक अधिकारी ने घरों की बेल बजाई और कुंडी खड़काकर लोगों से पूछा कि उन्होंने ड्यू होने के बाद सेकंड डोज लगवाया है या नहीं।
यदि नहीं लगवाया है तो आज लगवा लें। पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन उपलब्ध है। कलेक्टर ने सभी टीकाकरण अधिकारियों एवं सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया है कि आगामी पांच टीकाकरण दिवसों में 9 नवम्बर की स्थिति में सेकंड डोज के ड्यू व्यक्तियों का बेकलॉग समाप्त कर लिया जाये। दस्तक कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह ने भी घरों में जाकर पूछताछ की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved