img-fluid

Medical Health Care से 200 Ambulances किराए पर ले सकेंगे Collector

May 09, 2021

  • प्रदेश में 108 का संचालन कर रही है यह निजी कंपनी

भोपाल। राज्य शासन ने कोविड संक्रमित (Covid Infected) मरीजों को अस्पताल (Hospital) ले जाने के लिए 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन (Ambulance Vehicle) किराये पर लेने की स्वीकृति दी गई है। राज्य शासन के निर्देशानुसार एंबुलेंस (Ambulance) सिर्फ चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड (Medical Health Care Limited) से ही किराए पर ली जाए सकेंगी। पूर्व में कोविड मरीजों (Covid Patients) के परिवहन के लिए प्रदेश के जिलों में 148 वाहन की स्वीकृति दी गई थी। यदि चिकित्सा हेल्थ केयर एंबुलेंस (Medical Health Care Ambulance) उपलब्ध कराती है तब प्रदेश में कोविड संक्रमित (Covid Infected) मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन (Ambulance Vehicle) से अस्पताल ले जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी (Health Minister Dr. Chaudhary) ने बताया कि पूर्व में एम्बुलेंस (Ambulance) वाहन को कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) पर रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। अब जिला कोविड कमांड (Covid Command) एवं कंट्रोल सेन्टर (Control Center) पर एम्बुलेंस (Ambulance) वाहन को रखे जाने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिलों के अतिरिक्त निर्धारित अधिकतम सीमा के अंतर्गत दूरस्थ ब्लॉक पर एम्बुलेंस रखने का निर्णय कलेक्टर के द्वारा लिया जा सकेगा।

ये जिले लें सकेंगे किराए पर एंबुलेंस
मंत्री डॉ. चौधरी में बताया कि 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन मेसर्स जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के माध्यम से कोविड 19 के मरीजों के परिवहन के लिए किराये पर लेने की अनुमति दी गई है। जिसमें इंदौर में 15, भोपाल 13, ग्वालियर 10, जबलपुर 10, उज्जैन 10, रीवा 9, शिवपुरी 8, सागर 10, बैतूल 10, रतलाम 8, सिंगरौली 7, सतना 8, रायसेन 7, धार 6, दतिया 4, होशंगाबाद 6, शहडोल 8, मंदसौर 6, सीहोर 6, दमोह 6, कटनी 6, नीमच 6, राजगढ़ 6, सीधी 6, विदिशा 6, मुरैना 6, खरगोन 8, पन्ना 4, अनूपपुर 6, उमरिया 4, निवाड़ी 6, नरसिंहपुर 6, टीकमगढ़ 6, झाबुआ 6, बड़वानी 6, सिवनी 6, गुना 6, बालाघाट 8, शाजापुर 4, अशोकनगर 6, डिण्डौरी 4, श्योपुर 6, मण्डला 6, आगर-मालवा 6, छतरपुर 6, देवास 5, हरदा 4, छिंदवाड़ा 8, अलीराजपुर 4, भिण्ड 6, खण्डवा 4 और बुरहानपुर के लिए 4 एम्बुलेंस किराए पर लेने की मंजूरी दी गई है।

Share:

गर्मियों में ककड़ी खाना बेहद लाभकारी, वजन घटाने के साथ देती है कई कमाल के फायदें

Sun May 9 , 2021
गर्मियों के मौसम में ककड़ी खाने के कई फायदे हैं। ककड़ी में बहुत सारा पानी होता है जो हमें डीहाइड्रेशन (Dehydration) से बचाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन A, C, K, पोटेशियम, ल्यूटीन, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व (Nutrients)पाए जाते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि ककड़ी से वेट लॉस (Weight loss) में भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved