सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधनी जनपद का भ्रमण कर चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों एवं अनेक योजनाओं की प्रगति की अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एसडीएम, सीईओ सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में प्रगतिरत निर्माण एवं विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ या सुविधा पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पात्रता में शामिल नये हितग्राहियों को यथाशीघ्र योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
कलेक्टर ने बुधनी में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज के स्थल का निरीक्षण किया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने प्रज्जवल बुधनी के तहत मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति उपरान्त कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने एकलव्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों के बारे जानकारी ली। इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, एसडीएम आरएस बघेल, जनपद सीईओ देवेश सराठे, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार आकाश महंत सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
खाद वितरण सुगमता से हो
कलेक्टर श्री सिंह ने वर्तमान में खाद वितरण सुगमता से कराने के लिए एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद लेने में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।
शत-प्रतिशत राशन वितरण
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकाने नियमित रूप से खुलें तथा निर्धारित मात्रा में हितग्राहियों को राशन मिले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved