उज्जैन। साक्षरता हर व्यक्ति का अधिकार है जिसे पूर्ण करने हेतु प्रौढ़ साक्षरता पहली प्राथमिकता है एवं पढऩा-लिखना अभियान के अंतर्गत जिले के सभी प्रौढ़ों को समयबद्ध नीति के अंतर्गत साक्षर करने के लिए प्रशासनिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सफल बनाएंगे। यह बात कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित पढऩा लिखना एवं नवभारत साक्षरता अभियान हेतु बृहस्पति भवन में आयोजित बैठक में कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला परियोजना समन्वयक रमेश कुमार जैन एवं डॉ. गिरीश तिवारी द्वारा साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई। रोटरी इंडिया लिटरसी मिशन के राष्ट्रीय को-चैयरमेन रवि प्रकाश लंगर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किये गये अनुबंध जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री परिवार हरिद्वार, ब्रह्माकुमारी, राष्ट्रीय शिक्षा केन्द्र भारत स्काउट एंड गाईडस एवं विक्रम विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की मंजू बहन, गायत्री परिवार की ओर से नीति टंडन, विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. हरीश व्यास, कालिदास महाविद्यालय के डॉ. प्रवीण जोशी, रोटरी क्लब अध्यक्ष अविनाश गुप्ता, मुकेश जौहरी, डॉ. गिरधर मालवीय ने भी विचार रखे। पीजीव्हीटी महाविद्यालय के डॉ. ए.पी. पांडे, आदिम जाति कल्याण विभाग से डॉ. गिरधर मालवीय, महिला बाल विकास से गौतम अधिकारी, जन अभियान परिषद से सचिन शिलपी, सेवानिव्रत्त संघ से डॉ. स्वामीनाथ पांडे,उच्च शिक्षा विभाग से डॉ. वंदना गुप्ता, विधि विभाग से श्री ईश्वर, भारत स्काउट एंड गाईड से अनुभूति सेन, जिला प्रशिक्षण संस्थान से डॉ. प्रकाशचन्द्र एवं महिदपुर तथा बडऩगर के बीआरसी, नेहरू युवा केन्द्र के अभिलाष म्हस्के आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved