विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को नगरपालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों का भ्रमण कर निकाय निर्वाचन हेतु चिन्हित स्ट्रांग रूमों एवं मतगणना कक्षो का बारीकी से जायजा लिया और व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षो में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है की नहीं इत्यादि के अलावा अन्य प्रबंधों का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने भ्रमण कर जायजा लिया है। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने भी स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
जिला सीईओ ने अमृत सरोवर तालाब के कार्यों का किया निरीक्षण
गंजबासौदा। जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरकट ने बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत प्रस्तावित अमृत सरोवर के कार्यों की गुणवत्ता एवं उनका निरीक्षण किया गया है। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत आबूपुर कुचौली में अमृत सरोवर के लिए प्रस्तावित भूमि को भी देखा। जहां पर अतिक्रमण को लेकर विवाद की शिकायत जिला सीईओ से की गई थी। 15 अमृत सरोवर तैयार होना थे, पर 13 अमृत सरोवर पर कार्य चल रहा है। जिसका निरीक्षण जिला सीईओ न किया है। ग्राम पंचायत करैया जागीर, मेहमूदा, नेगमा पिपरिया, मसूदपुर, सौठिया, आबूपुर कुचौली, काजी किरोंदा, पिपरिया दौलत, पड़रिया, भाटनी, गमाकर इन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और बारिश में जल संशय भी किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved