• img-fluid

    कलेक्टर, एसपी ने स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया

  • June 17, 2022

    विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को नगरपालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों का भ्रमण कर निकाय निर्वाचन हेतु चिन्हित स्ट्रांग रूमों एवं मतगणना कक्षो का बारीकी से जायजा लिया और व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षो में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है की नहीं इत्यादि के अलावा अन्य प्रबंधों का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने भ्रमण कर जायजा लिया है। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने भी स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।


    जिला सीईओ ने अमृत सरोवर तालाब के कार्यों का किया निरीक्षण
    गंजबासौदा। जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरकट ने बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत प्रस्तावित अमृत सरोवर के कार्यों की गुणवत्ता एवं उनका निरीक्षण किया गया है। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत आबूपुर कुचौली में अमृत सरोवर के लिए प्रस्तावित भूमि को भी देखा। जहां पर अतिक्रमण को लेकर विवाद की शिकायत जिला सीईओ से की गई थी। 15 अमृत सरोवर तैयार होना थे, पर 13 अमृत सरोवर पर कार्य चल रहा है। जिसका निरीक्षण जिला सीईओ न किया है। ग्राम पंचायत करैया जागीर, मेहमूदा, नेगमा पिपरिया, मसूदपुर, सौठिया, आबूपुर कुचौली, काजी किरोंदा, पिपरिया दौलत, पड़रिया, भाटनी, गमाकर इन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और बारिश में जल संशय भी किया जा सकता है।



    377 में से 368 शिकायतों का हुआ निराकरण
    विदिशा। सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण हेतु की गई विशेष पहल अनुसार खाद्य विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री हुमा हुजूर ने संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराने के मामले में विभाग की जारी एल-वन स्तर के अधिकारियों की सूची में पांचवा स्थान हासिल किया है। गौरतलब हो कि माह मई की वरिष्ठता सूची क्रम विभाग के द्वारा जारी की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री हुमा हुजूर के द्वारा एक माह की अवधि में कुल दर्ज 377 शिकायतो में से 368 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराया है। गौरतलब हो कि खाद्य विभाग में लंबित शिकायतो के निराकरण हेतु प्रदेश स्तरीय टॉप टेन में स्थान हासिल करने वालो की सूची जारी की गई है। जिसमें इस माह जारी सूची अनुसार सुश्री हुमा हुजूर के द्वारा माह मई 2022 की जारी सूची में प्रदेश स्तर पर पांचवा स्थान हासिल किया है।

     

    Share:

    पहली बारिश: झमाझम बारिश से खुली सफाई की पोल

    Fri Jun 17 , 2022
    बालाघाट। झमाझम बारिश से नपा के इस वादे की पोल खुल गई और ह्दय स्थल हनुमान चौक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पानी-पानी हो गया जिसका खामियाजा राहगीरों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ा है। बता दें कि बारिश का सीजन शुरू होने से पूर्व नगर पालिका के अमले ने नगरीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved