गुना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए0 एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत उप निर्वाचन (पूर्वार्द्ध) 2023 के तहत जिले में 13 सरपंच के रिक्त पद के लिए 36 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए0 द्वारा जनपद पंचायत गुना के मतदान केंद्र रिछेरा एवं चोरोलचक पर जाकर मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और उपस्थित मतदान दल एवं सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जिले में जनपद पंचायत गुना के 08, जनपद पंचायत राघौगढ़ के 19 एवं जनपद पंचायत चांचौड़ा के 09 मतदान केंद्र सम्मिलित थे। जिसमें 36 मतदान केद्रों पर कुल 87.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 88.65 पुरूष एवं 86.23 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मतदान किया गया। कुल मतदाता 19683 में से 17221 मतदाताओं ने मतदान किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved