• img-fluid

    फैक्टरी में अग्निकांड से हुई मौत की जाँच दो दिन में करने के लिए कलेक्टर ने कहा, दर्ज होगा मालिक पर प्रकरण

  • September 17, 2022

    उज्जैन। कल शाम नागझिरी स्थित पोहा फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग लग गई। इस दौरान वहाँ एक दर्जन से अधिक महिलाएँ काम कर रही थीं। इस दौरान जलती तिरपाल काम कर रही तीन महिलाओं पर गिर गई और आग से झुलसकर उनकी मौत हो गई। घटना होने के बाद वहाँ भगदड़ मच गई थी और फायर ब्रिगेड की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यहाँ आग से निपटने के कोई इंतजाम नहीं हैं और निकलने के लिए भी कोई रास्ता नहीं था।
    नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि महाश्वेतानगर में रहने वाले राकेश बिंदल की नागझिरी स्थित उद्योगपुरी में पोहा फैक्टरी है और यहां पर कल शाम शॉर्ट सर्किट से एकाएक आग लग गई। इस दौरान वहाँ पर एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं काम कर रही थीं जो कि क्षेत्र की ही रहने वाली हैं। फैक्टरी में आग लगते ही भगदड़ की स्थिति बन गई और अंदर काम कर रही तीन महिलाओं पर जलती हुई तिरपाल गिर गई और जलने से तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुँची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। मौके पर नागझिरी थाना पुलिस भी आ गई थी और पुलिस ने बताया कि मृतक महिलाओं के नाम दुर्गा बाई पति राधेश्याम निवासी बोरखेड़ी, ज्योति पति ईश्वर, क्षमा पति प्रभुलाल हैं तीनों फैक्टरी के समीप ही रहती हैं। इसी तरह एक अन्य महिला सीमाबाई भी झुलस गई। महिलाओं ने बताया कि आग से बचने के उपाय नहीं किए गए थे और पूरी फैक्टरी में आने जाने का एक ही रास्ता बना हुआ है और बचने के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं था। इधर फैक्टरी के मैनेजर सागर यादव और फैक्टरी मालिक को अग्निकांड की सूचना दी गई थी लेकिन वह न तो घटना के समय वहाँॅ पहुँचे और न ही अब तक यहाँ आए हैं। क्षेत्र के पार्षद भी नहीं आए थे। पुलिस और अन्य लोगों की मदद से ही शवों को अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर कांग्रेस नेता कमल चौहान भी आ गए थे और उन्होंने कहा कि मृतकों को मुआवजा दिया जाए। आज सुबह मृत तीनों महिलाओं के शवों का पोस्मार्टम तीन डॉक्टरों की पैनल से कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर और परिजन मौजूद थे। उन्होंने कहा कि फैक्टरी मालिक द्वारा यहाँॅ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं कराए गए और अब तक वह यहाँ नहीं आया है। दोपहर में लोगों द्वारा चक्काजाम किया गया। मोबाईल पर मैनेजर सागर यादव ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि घटना के समय फैक्टरी में 7 से 8 महिलाएँ काम कर रही थीं लेकिन झुलसी महिला सीमा ने बताया कि उस दौरान 15 से ज्यादा महिलाएँ काम कर रही थीं और घटना के समय मैनेजर मौजूद था और वह अब तक नहीं आया है।


    कल घटना के बाद का दृश्य हृदय विदारक था ..लाशे इस तर झुलस गई थी कि हाथ में शरीर के हिस्से अलग-अलग हो गए
    नागझिरी में कल पोहा फैक्ट्री में आग लगी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के दमकल और फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे सबसे पहले उन्होंने घायलों को निकालने का काम शुरू किया और इस दौरान जो महिलाएं पूरी तरह जल गई थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके शव उठाते समय फायर कर्मियों के हाथ में उनकी हड्डियां अलग और चमड़ी अलग आ रही थी। जैसे तैसे चादर मंगवा कर शवों को पोटली बनाकर पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी विजय गोयल ने बताया कल आगजनी में पहली बार ऐसा हादसा देखा कि महिलाएं पूरी तरह जल चुकी थी और उन्हें उठाने में भी मशक्कत करना पड़ी क्योंकि आपसे शव इतने क्षत-विक्षत हो गए थे कि उन्हें उठाना मुश्किल हो रहा था। कल आगजनी के बाद पांच दमकल आग बुझाने में लगी आग फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों का पता लगाएगी। हालांकि इस मामले में कलेक्टर ने जांच समिति भी बना दी है तो आज पूरे मामले की जांच करेगी।

    Share:

    Ujjain में 1 हजार से अधिक बड़े उद्योग लेकिन 10 के पास भी Fire NOC नहीं, आग बुझाने के साधaन भी नहीं

    Sat Sep 17 , 2022
    कल देवास रोड की उद्योगपुरी की फेक्टरी में हुए अग्रिकांड में 3 जिंदा जल मरे, कोई उन्हें नहीं बचा पाया-फेक्टरी में नहीं थे आग बुझाने के साधन घटना होने के बाद कुछ दिन हल्ला मचता है और फिर कोई जाँच नहीं होती-क्या दोषियों को मिलेगा दंड उज्जैन। कल नागझिरी की उद्योगपुरी (Udyogpuri) में फेक्टरी (Factory) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved