• img-fluid

    अव्यवस्थाओं से भरे MTH में पहुंचे कलेक्टर

  • December 03, 2022

    अधिकारियों की हवाइयां उड़ी

    गंदगी के साथ-साथ बंद लिफ्ट और ब्लड यूनिट में खामियों को लेकर नाराज हुए

    इंदौर। अव्यवस्थाओं से भरे एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) पर कलेक्टर इलैयाराजा टी (Collector Ilaiyaraaja T) जांच करने पहुंच गए। अग्निबाण ने कल के अंक में ही एमटीएस अस्पताल (MTH Hospital) में अव्यवस्थाओं के अंबार का खुलासा किया था, जिसके बाद कलेक्टर ने संज्ञान लिया और अचानक ऑफिस से पहले सीधे अस्पताल पहुंच गए।  हास्पिटल में बंद लिफ्ट, गंदगी और ब्लड यूनिट की खामियों को लेकर भी नाराजगी जताई।[repost]

    सुबह 9.30 पर आकस्मिक पहुंचे कलेक्टर को देखकर अधिकारियों और डॉक्टरों की हवाइयां उड़ गर्इं। आनन-फानन में फ्लोर साफ किए जाने लगे और पहली मंजिल से लेकर पांचवी मंजिल तक कर्मचारियों को दौड़ा दिया गया। आनन-फानन में कल तक खराब पड़ी लिफ्ट चालू कर दी गई। आईसीयू और लेबर वार्ड की खामियों को देखकर कलेक्टर ने एमजीएम डीन दीक्षित और एमवाय अधीक्षक पीएस ठाकुर को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईसीयू वार्ड के बाहर जूते का स्टैंड क्यो नहीं है, इंटेंसिव केयर यूनिट के बाहर का फ्लोर इतना गंदा है, रोज पोछा नहीं लगता, इसे रोज साफ कराओ। विभागीय सूत्रों के अनुसार ब्लड यूनिट की शिकायत कलेक्टर तक पहुंची है, जिसमें किसी मरीज ने खून से एलर्जी होने की बात का उल्लेख किया है। हालांकि अधिकरियो ने इसकी पुष्टि नहीं की। कल ही अग्निबाण में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। यहां कल डिलेवरी के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को पांचवीं मंजिल तक सीढिय़ों से जाना पड़  रहा था, साथ ही जगह-जगह गंदगी भी पसरी थी। कलेक्टर इलैयाराजा ने ब्लड यूनिट के दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। कार्यप्रणाली में सुधार  के निर्देश देते हुए सुझाव भी दिए।  कलेक्टर के आते ही मरीजों में भी सुनवाई की आस जगी और शिकायतें करने के लिए हॉस्पिटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।

    Share:

    जी-20 शिखर सम्मेलन की चार महत्वपूर्ण बैठकों का जिम्मा मिल सकता है इंदौर को

    Sat Dec 3 , 2022
    60 फीसदी से अधिक कमरे मेहमानों ने करवा भी लिए प्रवासी सम्मेलन के लिए बुक स्वच्छता के साथ मेट्रो सहित बड़े प्रोजेक्टों को करेंगे शोकेस इंदौर। इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को मिली है, जिसके चलते विभिन्न शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें आयोजित की गई हैं। इंदौर में कृषि के साथ-साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved