• img-fluid

    पेट्रोल की किल्लत न हो इसलिए कलेक्टर पहुंचे मांगलिया डिपो, ट्रक ड्राइवरों को दी समझाइश

  • January 02, 2024

    इंदौर। पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति बहाल करने के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी सुबह मांगलिया डिपो पहुंचे और ड्राइवरों से चर्चा कर उन्हें कानून की सही जानकारी दी। आज सुबह कलेक्टर मांगलिया डिपो में तेल कंपनी के पदाधिकारी के साथ ड्राइवर से भी चर्चा करते नजर आए। उन्होंने ड्राइवरों से विरोध नहीं करने के साथ-साथ आम जनता को भी पैनिक नहीं करने की गुजारिश की। उन्होंने ड्राइवरों को समझाइश देते हुए कानून की सही जानकारी भी उपलब्ध कराई। हालांकि चर्चा के दौरान हड़तालियों ने अपने किसी रूख का इजहार नहीं किया और वे शांतिपूर्वक कलेक्टर को सुनते रहे।


    इंदौर में सुबह तक डेढ़ सौ से अधिक टैंकर से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति
    हिट एंड रन कानून में सजा और जुर्माना बढ़ाए जाने के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल से कल नए वर्ष की शुरुआत चक्काजाम और पेट्रोल पंप में लाइनों से हुई। देर शाम से आज सुबह तक जिला प्रशासन ने डेढ़ सौ से अधिक टैंकर पहुंचा कर पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति की, लेकिन आम जनता में भ्रामक खबर फैलने के कारण आज सुबह भी पेट्रोल पंप पर भीड़ देखी गई। एडीएम गौरव बैनल से मिली जानकारी के अनुसार पूरी रात तीनों स्टेशन पर काम लगातार चालू रखा गया और लगातार शहर में आपूर्ति की जाती रही। 150 से अधिक टैंकरों को फिलिंग करने के बाद पेट्रोल पंप पर आपूर्ति कराई गई। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को शाम 7.30 बजे तक 80 से अधिक टैंकर रवाना किया जा चुके थे

    Share:

    नीतीश कुमार बन सकते हैं INDIA के संयोजक, कांग्रेस का ग्रीन स्गिनल

    Tue Jan 2 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए 26 से ज्यादा विपक्षी पार्टियां एक मंच पर हैं. INDIA नाम से बने इस गठबंधन की अब तक 4 बैठकों हो चुकी हैं, लेकिन ना तो अब तक उसे उसका संयोजक मिल पाया है और ना सीट शेयरिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved