• img-fluid

    कलेक्टर प्रसाद ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली और खरीफ उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की

  • November 14, 2022

    कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने रविवार को खरीफ फसल उपार्जन की तैयारी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने फसलों की खरीदी के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली और धान एवं अन्य खरीफ फसलों की उपार्जन व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों की सुविधा को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाए ,ताकि किसानों से उपज खरीदी कार्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो ।उपार्जन का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए ।इसके अलावा भंडार, परिवहन तथा खरीदी केंद्रों पर आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे पेयजल ,छाया ,बैठने की व्यवस्था भी की जाए। इसके अलावा उपार्जन के दौरान किसानों के अनाज की तुलाई सही ढंग से हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने खरीफ उपार्जन हेतु किसान पंजीयन एवं सत्यापन ,बैंक खातों का सत्यापन, उपार्जित स्कंध की परिवहन एवं भंडारण व्यवस्था, धान मिलिंग की प्रगति और लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों पर भंडारण ,व्यवस्था ,दुकान विहीन पंचायतों में नवीन दुकान खोलना आदि की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और पात्रता पर्ची के वितरण कार्यों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।



    उन्होंने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली और खरीफ उपार्जन हेतु चयनित गोदामों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वेयर हाउस संचालकों की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में ली गई ।जिसमें उन्हें शासन की नई वेयर हाउस नीति के संबंध में अवगत कराया गया।गोदाम संचालकों को स्वंय उपार्जन केन्द्र संचालित करने के संबंध में अवगत कराया गया, जिसमें गोदाम मालिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। विभागीय समीक्षा बैठक करते हुये इस वर्ष का अनुमानित उपार्जन 3.25 लाख मी .टन होने की जानकारी दी गई ।, इसके साथ ही नोडल बैंक और सहकारिता को उपार्जन अवधि के दौरान समितियों में लगने वाले उपकरणों पर संबंधितों को टेण्डर जारी कर मटेरियल सप्लाई करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अन्न उत्सव में वितरण प्रतिशत बढाने हेतु जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को समय पर खाद्यान्न दुकानों में पहुंचाने के निर्देश प्रसारित किये गये । इसके अलावा 1 रूपये का ट्रांजेक्शन विफल होने वाले किसानों के बैंक खाते शीघ्र अपडेट करने हेतु नोडल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं सहकारिता को निर्देशित किया गया। जिला नागरिक आपूर्ति निगम एवं एस डब्लू सी को गोदाम चयन में वरीयता के आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी बालेंद्र शुक्ला, उप संचालक कृषि एके राठौर ,वेयरहाउस के अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता सहित अन्य विभागों के मैदानी अधिकारी , वेयर हाउस संचालक मौजूद थे।

    Share:

    मनुष्य के तीन कर्तव्य धर्म राष्ट्र एवं मानवता की सेवा : देवी सिंह

    Mon Nov 14 , 2022
    मासिक महाआरती का हुआ आयोजन दमोह। पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह के दूसरे रविवार को कृषि उपज मंडी सागर नाका दमोह में मासिक महा आरती संपन्न की गई। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आरती ठाकुर ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved