जबलपुर। कलेक्टर मनोज पुष्प ने 12 खदानों की लीज निरस्त करने के दिए आदेश। लीज रेंट जमा न करने तथा अन्य अनियमितताओं के कारण दो फर्शी पत्थर खदानों सहित 10 गिट्टी खदानों की लीज निरस्त की गई। इस संबंध में खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि अलग-अलग जारी आदेशों के अनुसार श्री बृजेश तिवारी, मैसर्स केवी टेक्नो, श्रीमती पुष्पा द्विवेदी ,श्री विकास मिश्रा, अनिल पांडे स्टोन क्रेशर, श्रीमती सविता द्विवेदी ,श्री शिव शंकर तिवारी, राजकुमारी पांडे ,श्री अनिल द्विवेदी, मोहम्मद अनस ,श्री उमेश कुमार सिंह तथा मैसर्स जीपी क्रशिंग के स्वामित्व की खदानों की लीज निरस्त की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved