इंदौर। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Indore Collector Manish Singh) ने भिचौली मर्दाना के मुख्य मार्ग पर स्थित अवैध कॉलोनी प्रगति पार्क (Illegal Colony Pragati Park) के भूमि विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर सिंह द्वारा सभी संबंधित भूमि विक्रेताओं (land vendors) को उक्त जाँच के संबंध में 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में स्वयं समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने का नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मिचौली हप्सी द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में पाया गया था की भिचौली मर्दाना के मुख्य मार्ग पर पक्की कांक्रीट रोड निर्माण कर छोटे-छोटे भूखण्ड काटकर अवैध कॉलोनी प्रगति पार्क का निर्माण किया गया है। मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 95 की उपधारा के साथ पठित धारा 61-क से 61-ड के तहत बनाये गये।
मध्य प्रदेश शासन अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी भी भूमि को छोटे-छोटे भूखण्डों में काटकर यदि विक्रय करता है तो ऐसा व्यक्ति या संस्था कॉलोनाइजर की परिभाषा में आयेगा। अतः ऐसे व्यक्ति या संस्था को कॉलोनाइजर के रूप में रजिस्टर होना आवश्यक है।
लकिन, मौके पर भूमि स्वामियों ने बिना किसी रजिस्ट्रेशन के ऐसे भूखण्ड काटकर बेचे है। संबंधित भूमि विक्रेताओं द्वारा मौके पर पक्का कांक्रीट रोड निर्माण कर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है, जिनकी न तो नियमानुसार अनुमति ली गई है और न ही रजिस्ट्रेशन ऑफ कालोनाइजर टर्म्स एण्ड कंडीशन रूल 1999 एवं 2014 की किसी भी शर्त का पालन नहीं किया जो कि शासकीय नियमों के उल्लंघन एवं धोखाधडी एवं अवैधानिक कृत्य की श्रेणी में आता है। सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए है कि उक्त प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रचलन में है इसीलिए वर्णित भूमि के संबंध में प्राप्त किसी भी प्रतिवेदन पर बिना कलेक्टर के अभिमत के अनुमति प्रदान ना की जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved