• img-fluid

    कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, सभी एसडीएम शहरी और ग्रामीण हॉस्टल की करेंगे जांच

    January 27, 2022

    इन्दौर। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने सभी एसडीएम (SDM) को आज सुबह निर्देश दिए कि वे एससी-एसटी और ओबीसी सरकारी होस्टलों (Government Hostels) का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें और रोजाना शाम 5 से 7 बजे के बीच उन्हें उसकी रिपोर्ट दें . कलेक्टर ने खुद आधा दर्जन से अधिक गर्ल्स होस्टलों की आकस्मिक जांच (Surprise Check) की है , जिसमें भोजन की गुणवत्ता से लेकर कई अनियमितताएं मिली , जिसके चलते उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई।


    कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने सोमवार को सुदामा नगर ( Sudama Nagar) स्थित आदिम जाति कल्याण (Tribal Welfare) के किराए की बिल्डिंग में चल रहे हॉस्टल (Hostel) का अवलोकन किया था और वहां की छात्राओं से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि भोजन अच्छा नहीं मिलता और चावल भी एक समय देते हैं। तब कलेक्टर ने अधीक्षक को फटकार भी लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं आज सुबह कलेक्टर ने सभी एसडीएम को कहा कि वे रोजाना दो एससी-एसटी और ओबीसी सरकारी होस्टलों (Government Hostels) का निरीक्षण करें और अन्य होस्टलों में तहसीलदार को भी निरीक्षण के लिए भेजें। कलेक्टर ने किन बिन्दुओं पर होस्टलों की जांच करना है , उसकी भी जानकारी एसडीएम को दी है , जिसमें भोजन की गुणवत्ता, चावल, दूध और सब्जियां रोजाना कितनी मात्रा में छात्राओं (Girl students) को दी जा रही है के अलावा बाथरुम की सफाई और उनकी स्थिति क्या है , टूथपेस्ट, ब्रश, तेल व अन्य सामग्री के लिए भी वार्डन को 10 फीसदी राशि दी जाती है , उसका कितना उपयोग वास्तव में हो रहा है? पानी-बिजली सप्लाय की क्या स्थिति है? अगले 15 दिनों तक सभी एसडीएम 100 फीसदी होस्टलों का निरीक्षण करेंगे और संबंधित स्टाफ के खिलाफ अगर कार्रवाई की जाना है तो उसकी भी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौपेंगे और रोजाना शाम 5 से 7 के बीच कलेक्टर को उस दिन किये निरीक्षण की जानकारी भी फोन पर देंगे .

    Share:

    केंद्र सरकार विमानन कंपनी को आज टाटा समूह को सौंप सकती है, चार उड़ानों में भोजन सेवा करेगी शुरू

    Thu Jan 27 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया को गुरुवार को टाटा समूह को सौंप सकती है। करीब 69 साल पहले समूह से विमानन कंपनी लेने के बाद उसे अब फिर टाटा समूह को सौंपा जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सभी औपचारिकताएं पूरी, आज टाटा समूह को मिल सकती है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved