• img-fluid

    साफ-सफाई, पानी, स्ट्रीट लाइट से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलवाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

  • July 20, 2021

    इंदौर। अभी तक राजस्व के साथ-साथ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी ही एसडीएम ( SDM) उठाते आए। मगर अब सभी विभागों के साथ समन्वयक अधिकारी अधिकारी के रूप में भी काम करेंगे। यहां तक कि साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट से लेकर अन्य योजनाओं की समीक्षा भी एसडीएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में की जाएगी। कलेक्टर मनीषसिंह (collector Manish Singh) ने सभी एसडीएम ( SDM) को निर्देश दिए हैं कि वे सरकारी विभागों और अपने क्षेत्र में आने वाली नगर परिषदों की जनहितैषी और जनकल्याणकारी योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग तो करें ही, वहीं राजस्व सहित

    अन्य समय सीमा के प्रकरणों का भी निराकरण किया जाए।
    अभी कोरोना काल (corona period) में भी पूरी प्रशासनिक मशीनरी लगातार जुटी रही और अभी तीसरी लहर की तैयारी में भी सभी को लगा रखी है, जिसमें एसडीएम भी शामिल हैं। अब उन्हें और भी अधिक जिम्मेदारी कलेक्टर ने दी है। श्री सिंह ने कलेक्टर कार्यालय ( collector’s office) के सभाकक्ष में समयसीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, श्री अभय बेड़ेकर, श्री अजयदेव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह (collector Manish Singh) ने सीएम हेल्प लाइन के अन्तर्गत दर्ज प्रकरणों की विशेष रूप से समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन सीएम हेल्प लाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों को देखें तथा उनका समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक किया जाये। कलेक्टर मनीषसिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत आने वाले सभी नगर परिषदों के कार्यों की भी नियमित रूप से समीक्षा करें। सभी एसडीएम संबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर परिषदों के प्रशासक के रूप में साफ-सफाई, पेयजल, आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट (cleanliness, drinking water, supply, street light), शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन आदि की समीक्षा करें। विभिन्न विकास कार्यों को भी देखें। कलेक्टर श्री मनीषसिंह (collector Manish Singh) ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे समन्वयक अधिकारी के रूप में भी कार्य करें। तदनुसार वे विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों की मानिटरिंग करें। जनहित में इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाएं। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि डायवर्शन के रिकॉर्ड को अद्यतन किया जाये।


    Share:

    15 सितम्बर तक कालेज का नया शैक्षणिक सत्र यूनिवर्सिटी के लिए रहेगा चुनौतीभरा

    Tue Jul 20 , 2021
    उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश इन्दौर।  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University)  की प्रवेश परीक्षा सीईटी (Entrance Exam CET) के एक सप्ताह आगे बढऩे के कारण उच्च शिक्षा विभाग ( Department of Higher Education) के निर्देश का पालन करने की मुश्किल का सामना यूनिवर्सिटी को करना पड़ेगा। इसके कारण दो सप्ताह में सीईटी का रिजल्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved