भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) ने बुधवार को राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में निर्मित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और 01 सितंबर तक सभी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कायाकल्प अभियान में जेपी अस्पताल को प्रदेश में दूसरे नंबर पर आने पर डॉक्टर और अन्य अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा से बढ़कर मानवता के लिए कोई धर्म नहीं। कोरोना काल में डॉक्टरों ने सेवा का सर्वोच्च प्रमाण दिया है।
कलेक्टर लवानिया बुधवार को जेपी अस्पताल में निर्मित हो रहा है ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे और देखा कि ऑक्सीजन प्लांट किस लेवल पर तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी प्लांट 01 सितंबर तक निर्मित होकर चालू हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक है कि सभी प्लांट समय पर शुरू हो जाएं और इनसे ऑक्सीजन सप्लाई भी शुरू हो जाए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जेपी अस्पताल को प्रदेश में दूसरे नंबर पर आने पर कर्मचारियों-अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
कलेक्टर लवानिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में संक्रमण के दूसरी लहर के समय जो सेवा का भाव और समर्पण डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों ने दिखाया है वह अतुलनीय है इससे हम सब को भी यह प्रेरणा मिलती है कि समाज और मानवता के लिए किए गए कार्य में यदि सेवा का भाव रहेगा तो हमें सर्वोच्च सम्मान के साथ-साथ आत्म संतुष्ट भी मिलेगी। सभी डॉक्टरों ने अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना लोगों की सेवा की है, इसमें कई डॉक्टर और स्वास्थ कर्मी कोरोना से प्रभावित भी हुए हैं उनके परिवार भी प्रभावित हुआ, उसके बाद भी सभी लोग लगातार मरीजों की सेवा में लगे रहे और यह कार्य अभी तक जारी है। इससे हम सभी को एक आत्मबल प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिसे जिला -प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारी भी लगातार सेवा करते रहे और दूसरी लहर को हमने बहुत हद तक नियंत्रित किया है लेकिन आज भी कोरोना का खतरा बना हुआ है और तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए यह आवश्यक है कि हम कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करें। अस्पताल परिसर में किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क लगाए प्रवेश ना करने दें और समय-समय पर सभी शासकीय कर्मचारी स्वयं और उनका परिवार सुरक्षित रखने के लिए जांच भीं कराते रहे। आप लोगों के द्वारा किए गए काम को सम्मानित करना हम सब के लिए गर्व की बात है, समाज को इससे प्रेरणा मिली है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव अन्य डॉक्टर, स्वास्थ कर्मी और इसके साथ अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved