भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने 24 मार्च की शाम से अगले दिन तक भोपाल जिले में लॉकडाउन लगा दिया है। इससे पहले शुक्रवार शाम को भोपाल जिला प्रशासन द्वारा भोपाल-होशंगाबाद राजमार्ग को मिट्टी डाउकर बंद कर दिया। जिसको लेकर राज्यसभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विवेक तन्खा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को लॉकडाउन का अधिकार है, लेकिन राजमार्ग का अधिकार नहीं है।
तन्खा ने ट्वीट पर लिखा कि ‘कलेक्टर ने भोपाल-होशंगाबाद राजमार्ग पर गिट्टी डलवाकर रास्ता बंद कर दिया। लॉक डाउन लागू करने का अधिकार कलेक्टर को है, लेकिन राजमार्ग बंद करने का नहीं है। जरूरी, इमरजेंसी और इंटरस्टेट रोड मूवमेंट कभी अवरुद्ध नहीं करते।Ó तन्खा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को लिखा कि क्या में यह आपकी चूक मानू। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘भोपाल से होशंगाबाद हाईवे को इस तरह अवरुद्ध किया। अजब-गजब है हमारा मप्र और भोपाल का प्रशासन। पब्लिक की असुविधा से बेखबर और निश्ंिचत।Ó उल्लेखनीय है कि भोपाल जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम को भोपाल-होशंगाबाद मार्ग को मिट्टी डालकर बंद कर दिया था। शाम को जब मंडीदीप से लौटने वाले वाहनों की वजह से जाम लगा तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग चालू कराया। इस फैसले से भोपाल जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved