सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, सीएम घोषणाएं, लंबित आवेदनों तथा मु यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग 80 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर ए रैंकिंग बनाये रखे। उल्लेखनीय है कि विगत अनेक माहों में सीहोर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों में निराकरण में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने तथा दो अधिकारियों को शोकॉज नोटिस तथा एक अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों में निराकरण में लापरवाही बरतने वाले बीएमओ आष्टा, बीएमओ श्यामपुर तथा सीडीपीओ भैरूंदा का एक दिन का वेतन काटने एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं एसएलआर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अंत्यावसाई अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved