- जिले के विभिन्न अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है…
विदिशा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का कृषकों को सिंगल क्लिक से अंतरण किये जाने हेतु तीन फरवरी को शासकीय कार्यक्रम मिर्जापुर कृषि उपज मण्डी प्रांगण में संपन्न होने जा रहा है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आदेश जारी कर उक्त कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिले के विभिन्न अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। कलेक्टर भार्गव के द्वारा जारी आदेश में पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन, विकास तथा पार्किंग स्थल पर टेंट, माइक एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु विभिन्न अधिकारियों और दायित्व सौंपे हैं। वहीं प्रत्येक पार्किंग स्थल पर तृतीय श्रेणी अधिकारी, कर्मचारी एवं कोटवार की ड्यूटी लगाना, प्रशिक्षण देना एवं तीन फरवरी को पुलिस की सहायता से वाहनों की पार्किंग व्यवस्था संचालित करने हेतु दायित्व सौंपे हैं।
जांच कराएं इसी प्रकार टेंट एवं मंच तैयार कराना, सृदृढ़ता की जांच करना तथा सर्टिफिकेट प्रदाय करना, कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर तैयार कराना, गैंगवे तैयार कराना, मंच के निकट ग्रीनहाउस तैयार करना तथा हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था समेत विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र प्राप्त करना, कार्यक्रम स्थल पर प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संचालन संबंधी कार्य का परीक्षण करना, ईएण्डएम संबंधी समस्त कार्य सुचारू एवं सुरक्षित किया जाना, प्रत्येक सेक्टर के हितग्राहियों के लिए पेयजल व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पहुंच मार्ग में पेयजल व्यवस्था, वीआईपी सेक्टर, मीडिया सेक्टर में पेयजल व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर 30 एवं प्रत्येक पार्किंग स्थल पर पांच-पांच अस्थाई शौचालयों का निर्माण, जिले के नगरीय निकाय से समन्वय कर शौचालय की व्यवस्था करना, पार्किंग स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई शौचालय पर पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था तथा चिन्हित स्थलों पर उत्तरदायी कर्मचारी एवं सफाई स्थल पर ड्यूटी लगाकर रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। नगरीय निकायों से पर्याप्त फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करना, चिन्हित स्थलों पर फायर ब्रिगेड खड़ी करना तथा रिफिलिंग की व्यवस्था के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति एवं शिविर का आयोजन करने हेतु दायित्व सौंपे हैं।
मोबाइल नंबर जरूर लिखें
वहीं प्रत्येक जिले के जिला वाहन प्रभारियों के नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त करना, वाहन एवं वाहन प्रभारियों एवं हितग्राहियों का विवरण प्राप्त करना। प्रत्येक जिले के लिए दो कर्मचारियों का चयन कर ड्यूटी लगाना, संबंधित जिले से संपूर्ण वाहनों का वितरण प्राप्त करना एवं उसकी लोकेशन प्राप्त की।