उज्जैन। कलेक्टर ने तराना जनपद के तीन ग्रामों का दौरा कर जलजीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया और अनियमितताएँ पार्ईं जिस पर उन्होंने लक्ष्मीपुरा व सामगी में कार्यपालन यंत्री व सहायक यंत्री का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर आशीषसिंह ने वहाँ जाकर जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल व्यवस्थाओं को देखा। ग्राम लक्ष्मीपुरा एवं ग्राम सामगी में ग्राम चौपाल लगाकर शासकीय योजना के क्रियान्वयन की पड़ताल की तथा ग्राम दूधली में तालाब निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सामगी में गेहूं उपार्जन केंद्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली पेयजल योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण जल समितियों को सशक्त करें तथा ग्राम चौपाल लगाकर जल जीवन मिशन के सदस्यों का परिचय ग्रामीणों से करवाएं। कलेक्टर ने ग्राम लक्ष्मीपुरा में जल जीवन मिशन के तहत गठित ग्राम पेयजल समिति का गठन एवं संचालन ठीक से नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री का एक दिन का व सहायक यंत्री का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लक्ष्मीपुरा की अंबेडकर कॉलोनी के रहवासियों के आग्रह पर उनके साथ पैदल चलकर बस्ती का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की प्रधानमंत्री आवास में पात्र अपात्र को लेकर शिकायतों का मौके पर निराकरण करते हुए ग्राम सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को बताएं कि किन लोगों को पात्रता है और किनको नही है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे , एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल एवं जिला व विकास खंड स्तरीय अधिकारी गण मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved