इन्दौर। इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) आशीष सिंह (Ashish Singh) ने घोषणा की है कि जनवरी (January) तक इंदौर को पूरी तरह से भिक्षुक मुक्त शहर (Beggar Free City) बनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान (Public Awareness Campaign) चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को भिक्षावृत्ति के नुकसान और इसके खिलाफ कार्रवाई के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है, कि वे शहर में भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न दें। इसके अलावा, जिला प्रशासन को भिक्षवर्ती करने वाली गैंग और माफियाओं की शिकायतें मिल रही हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। जनवरी माह से अभियान चला कर भिक्षावृत्ति करने और भिक्षा देने वालों पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved