img-fluid

महाकाल लोक पहुँचे कलेक्टर और एसपी ने व्यवस्थाएँ सुधारने को कहा

December 20, 2022

उज्जैन। सोमवार को कलेक्टर और एसपी अचानक दोपहर में महाकाल लोक का निरीक्षण करने पहुँच गए। दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों से कहा कि महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालुओं को यहाँ किसी तरह की परेशानी न आए, इस तरह के इंतजाम किए जाएँ।
कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल कल महाकाल महालोक एवं महाकालेश्वर मन्दिर का दौरा कर श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आखिरी सप्ताह में दर्शनार्थियों की संख्या और बढऩा है, इसे देखते हुए महाकाल लोक एवं महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश एवं निर्गम तथा दर्शन व्यवस्था ऐसी की जाए जिससे किसी को परेशानी न हो और अराजकता की स्थिति न बने।


कलेक्टर ने महाकाल लोक में आवश्यक बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने तथा फेसिलिटी सेन्टर होकर महाकालेश्वर मन्दिर तक दर्शनार्थियों को ले जाने के लिये दो पंक्तियों में प्रवेश के सम्बन्ध में तैयारी करने को कहा। महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मन्दिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध एवं मोबाइल रखने के लिये लॉकर्स की प्रक्रिया के बारे में बताया। कलेक्टर ने कहा है कि दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने पर भी उन्हें सुगमता से दर्शन हों, इस बात का ध्यान रखा जाये और पीने के पानी आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान एडीएम संतोष टैगोर, महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एएसपी अभिषेक आनन्द सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Share:

विद्युत मंडल मनमानी पर उतरा तथा अब उपभोक्ताओं से गुंडाई स्टाईल में वसूली कर रहा है

Tue Dec 20 , 2022
बकायेदारों पर विद्युत मंडल ने शुरू की कड़ी कार्रवाई उज्जैन। विद्युत मंडल लोक हित में सेवा देने वाला विभाग है और गरीबों को भी लाईट देना उसका पहला कर्तव्य है। यही कारण है कि सरकारें बिजली बिलों को माफ करती है लेकिन उज्जैन में विद्युत विभाग लोगों के खाते सीज कर रहा है तथा सामान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved