• img-fluid

    ज्यादा प्लास्टिक बटोरो और प्रीमियर लीग जीतो

  • October 20, 2020


    निगम का एक और अभिनव प्रयास… वार्ड 73 को भी चमकाने का रहवासियों से किया आव्हान

    इंदौर। घर-घर से प्लास्टिक बटोरने के लिए नगर निगम एक और अभिनव प्रयास करते हुए प्लास्टिक प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसका शुभारंभ आज रविन्द्रनाट्यगृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नए स्वच्छता गीत का भी शुभारंभ किया गया, जो अब कचरा वाहनों पर बजाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ निगम जीरो वेस्ट वार्ड 73 को घोषित करने के प्रयास में जुटा है और रहवासियों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपने वार्ड को ऐसा चकाचक कर दें कि शहरभर के लोग उसे देखने पहुंचें। आयुक्त ने उद्यान्नों से निकलने वाले वेस्ट पेड़ों की पत्तियां, घास से भी खाद बनाने के निर्देश दिए और उस पर पट्टिका प्लेट भी लगाई जाए कि किस तारीख को खाद निर्माण के लिए वेस्ट डाला गया और बकायदा रजिस्टर मैंटेन किया जाए। शहर के सभी उद्यान्नों में इसी तरह खाद निर्माण पीठ पर जानकारी दी जाए।

    Share:

    सीहोर: कंटेनर ने मारी ऑेटो को टक्कर, दो की मौत चार घायल 

    Tue Oct 20 , 2020
    सीहोर। जिले में बुधनी के समीप मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर से ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर किया गया है। बुधनी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved