बीजिंग। चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Pinduoduo Inc के फाउंडर अरबपति (Chinese Billionaire) कॉलिन हुआंग (Colin Huang) ने इस साल दुनिया में किसी और की तुलना में सबसे अधिक आर्थिक नुकसान झेला है. दरअसल इस साल उनकी कंपनी Pinduoduo Inc को 27 बिलियन डॉलर (1984 करोड़ रुपये से अधिक) का नुकसान हुआ है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, हुआंग की संपत्ति में 27 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है. ये नुकसान कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट आने की वजह से दर्ज किया गया क्योंकि इस साल चीन ने अपने इंटरनेट दिग्गजों पर नकेल कसी है. यह इंडेक्स के 500 मेंबर्स में सबसे बड़ी गिरावट है, जो चीन एवरग्रांड समूह के अध्यक्ष हुई-का-यान (Hui Ka Yan) द्वारा गंवाए गए लगभग 16 बिलियन डॉलर से भी बड़ी राशि है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved