• img-fluid

    कड़ाके की सर्दी, लगातार चार दिन से ठिठुर रहे इंदौरी

  • January 13, 2022

     

    इंदौर। जनवरी का डेढ़ सप्ताह बीतने के बाद भी कड़ाके की सर्दी  (cold winter) का दौर जारी है। 4 दिनों से लोग सर्द हवाओं से ठिठुर(chill)  रहे हैं। उत्तरी राज्यों की बर्फबारी और हवाओं की रफ्तार से अभी इंदौर का मौसम ठंड से सराबोर रहेगा। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में बर्फबारी ने प्रदेश  के मौसम के मिजाज में ठंडक घोल दी है। पिछले चार दिनों से लोग ठिठुर रहे हैं।


    दरअसल उत्तर पूर्वी हवा का साथ मिलने से प्रदेश का मौसम सर्द बना हुआ है। तापमान की बात करें तो इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, पश्चिम क्षेत्र में 7.4 डिग्री तो दिन का तापमान पूर्व क्षेत्र (temperature east zone)  में 17 डिग्री और पश्चिम क्षेत्र में 18 डिग्री चल रहा है। इस मौसम में ठंडक तो रहती है, लेकिन शीतलहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे और रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे चल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में हीटर का उपयोग कर रहे हैं तो गली-मोहल्लों में शाम को अलाव जलाए जा रहे हैं।

    Share:

    कुलकर्णी भट्टा पुल की आखिरी 40 बाधाएं भी निगम ने हटाईं, मार्च तक पूरा होगा काम

    Thu Jan 13 , 2022
    कल शाम जेसीबी और पोकलेन से बाधक मकानों के हिस्से ढहाए इन्दौर। कुलकर्णी भट्टा पुल (Kulkarni Bhatta Bridge)  के निर्माण में बाधक बने कई मकानों (houses) के हिस्से पहले ही हटाने का काम निगम की टीम पूरा कर चुकी थी। चालीस (Forty)  से ज्यादा बाधाएं और थीं, जिन्हें कल शाम हटा दिया गया। अब वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved