इंदौर। जनवरी का डेढ़ सप्ताह बीतने के बाद भी कड़ाके की सर्दी (cold winter) का दौर जारी है। 4 दिनों से लोग सर्द हवाओं से ठिठुर(chill) रहे हैं। उत्तरी राज्यों की बर्फबारी और हवाओं की रफ्तार से अभी इंदौर का मौसम ठंड से सराबोर रहेगा। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में बर्फबारी ने प्रदेश के मौसम के मिजाज में ठंडक घोल दी है। पिछले चार दिनों से लोग ठिठुर रहे हैं।
दरअसल उत्तर पूर्वी हवा का साथ मिलने से प्रदेश का मौसम सर्द बना हुआ है। तापमान की बात करें तो इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, पश्चिम क्षेत्र में 7.4 डिग्री तो दिन का तापमान पूर्व क्षेत्र (temperature east zone) में 17 डिग्री और पश्चिम क्षेत्र में 18 डिग्री चल रहा है। इस मौसम में ठंडक तो रहती है, लेकिन शीतलहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे और रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे चल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में हीटर का उपयोग कर रहे हैं तो गली-मोहल्लों में शाम को अलाव जलाए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved