img-fluid

दिल्ली में ठंडी हवाओं ने दी गर्मी से राहत, अगले 5 दिन तक बनी रहेगी ठंडक, दो दिन बारिश के आसार

April 03, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते मंगलवार को एक बार फिर मौसम (weather) में बदलाव देखने को मिला। सुबह ठंडी हवा चलने से तापमान (temperature) में कमी देखने को मिली। सोमवार के मुकबाले अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिली। इसके चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। अगले पांच दिन दिल्ली में गर्मी का असर कम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता 78 प्रतिशत और 26 प्रतिशत के बीच रही। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री रहा था। विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव दिख रहा है।


अगले पांच दिन होगा ठंडक का अहसास
दिल्ली में अगले पांच दिन तक मौसम में ठंडक बने रहने के आसार हैं। दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होने की संभावना है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार और शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम कार्यालय ने बुधवार को आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चलने और एक या दो स्थानों पर रात में हल्की बारिश होने हो सकती है। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

दिल्ली के वायु प्रदूषण में भी बड़ी राहत
राजधानी में वायु प्रदूषण में लगातार राहत बनी हुई है। मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में रहा। मंगलवार को केवल लोधी रोड, मुंडका और एनएसआईटी द्वारका में प्रदूषण खराब श्रेणी की शुरुआत में रहा। अगले तीन दिन तक दिल्ली में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में ही बना रहने की संभावना है।

Share:

सुनीता केजरीवाल AAP का नया चेहरा बनकर उभर रहीं, राजनीतिक फैसलों में निभा सकती है अहम भूमिका

Wed Apr 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के जेल जाने के बाद राजनीति में सक्रिय हुईं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का अगला चेहरा माना जाने के संकेत मिलने लगे हैं। राजनीति के सार्वजनिक मंचों से हमेशा दूरी बनाने वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved