भोपाल (Bhopal)। नए साल की शुरुआत के साथ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सर्दी (cold) ने तीखे तेवर अपना लिए हैं। साल के दूसरे दिन भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सर्द उत्तरी हवाएं (cold northerly winds) शूल की तरह चुभती रहीं। एक जनवरी के बाद लगातार दूसरे दिन दो जनवरी को भी प्रदेश के 16 जिलों का तापमान (temperature) 10 डिग्री से कम रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान गुना में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कोई प्रभावी मौसम प्रणाली इस समय प्रदेश या आसपास मौजूद नहीं है। इसके चलते हिमालय से सर्द उत्तरी हवाएं बिना अवरोध के प्रदेश में आ रही हैं। इन हवाओं के असर से अगले तीन से चार दिनों तक सर्दी के तेवर ऐसे ही तीखे बने रहेंगे और अधिकतर इलाकों में तापमान इसी स्तर के आसपास रहेगा। लगातार तापमान बदलाव के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को नए साल के पहले सप्ताह के पहले दिन चिलचिलाती ठंड और कोहरे के साथ लोगों की नींद खुली। सर्दी का यह दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। इसके चलते एक जनवरी को उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अगले 24 घंटों में भी इतनी ही गिरावट की संभावना है। ऐसे हालात अगले चार दिनों तक बने रहेंगे।
इंदौर में सोमवार की रात रही सीजन की सबसे सर्द रात
उत्तरी व उत्तर पूर्वी बर्फीली हवाओं के कारण लगातार दूसरे दिन ठंड का असर देखने को मिला। इंदौर जिले में सोमवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम था। पिछले दो दिनों से शहरवासी तेज सर्दी का असर महसूस कर रहे है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
प्रदेश के 16 जिलों में पारा दस से नीचे
प्रदेश के 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा -9.4 , दमोह -8.6 , जबलपुर-8.7, मंडला -9.2, नरसिंहपुर-8.0, सागर-7.9, उमरिया-7.4, मलांजखंड-8.1, बैतूल-9.5, भोपाल -7.2, दतिया-6.5, धार-9.3, गुना-5.6, ग्वालियर-8.2, इंदौर-9.4, रायसेन-7.0, राजगढ़-7.2, रतलाम-9.0, और उज्जैन -8.7 रहा।
शीत लहर के लिए पीत चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में यलो अलर्ट या पीत चेतावनी जारी की है। जहां पर शीत लहर चलने की संभावनाएं हैं, इसमें भिंड, दतिया और ग्वालियर शामिल है।
कोहरे को लेकर नारंगी चेतावनी जारी
प्रदेश में कोहरे को लेकर भी ओरेंज अलर्ट या नारंगी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसके तहत रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग में कोहरा पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सिहोर, विदिशा और डिंडौरी जिलों के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सागर जिले में शीतल दिन
प्रदेश में सोमवार को सागर जिले में शीतल दिन दर्ज किया गया। यहां दिन का अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
इससे पहले सोमवार सुबह यहां न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया था। रात का तापमान 10 डिग्री से कम होने और उसके बाद दिन के तापमान के सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज होने के चलते यहां शीतल दिन दर्ज किया गया। प्रदेश में ग्वालियर, चंबल, सागर रीवा और भोपाल संभाग के जिलों में कोहरा छाया, जबकि उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में भी कोहरा रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved