नई दिल्ली। उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बिन मौसम बरसात (rain) होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के प्रभाव में दक्षिण-पूर्व और उत्तरी केरल और कर्नाटक तट से सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके भारतीय तट से दूर पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है. साथ ही, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत (India) में दिन और रात के तापमान में गिरावट आ सकती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (weather department) की मानें तो आज, 14 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में आज कोहासा भी रहेगा. बात अगर प्रदूषण की करें तो दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर कल शाम 6 बजे AQI 203 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जाएगा. लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. वहीं दिन में आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जाएगा. गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. जबकि दिन में मौसम साफ रहेगा.
महाराष्ट्र में बिन मौसम बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश के आसार हैं. उत्तर मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ कोंकण सहित औरंगाबाद, धुले, नंदुरबार, नासिक, मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. 14 दिसंबर को कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में ही बारिश देखने को मिलेगी. 15 और 16 दिसंबर को बारिश हल्की होगी और 17 दिसंबर तक पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
इन राज्यों में भी बारिश
तमिलनाडु, लक्षद्वीप, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल, मध्य प्रदेश, दक्षिण मध्य प्रदेश और गोवा में हल्की बारिश के साथ एक या दो जगह मध्यम बारिश हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved