जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) शीतलहर (Cold Wave) से लोग (People) बुरी तरह ठिठूर गए (Badly Chills) । चुरू में (In Churu) सबसे कम (Lowest) तापमान (Temperature) 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (Recorded 0.6 °C) । सीकर (फतेहपुर) 0.8 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इस बीच करौली में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री, हनुमानगढ़ में 1.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.3 डिग्री, नागौर में 4.7 डिग्री और बीकानेर में 5.5 डिग्री रहा।
मौसम विभाग ने कहा कि, पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा जबकि अलग-अलग स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। राजस्थान के उत्तरी भाग में छिटपुट स्थानों पर शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति देखी गई।
पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर और अजमेर में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, पिछले 24 घंटों में रात के तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved