• img-fluid

    राजस्थान में शीतलहर से ठिठूरे लोग – चुरू में सबसे कम 0.6 डिग्री तापमान

  • December 28, 2022


    जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) शीतलहर (Cold Wave) से लोग (People) बुरी तरह ठिठूर गए (Badly Chills) । चुरू में (In Churu) सबसे कम (Lowest) तापमान (Temperature) 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (Recorded 0.6 °C) । सीकर (फतेहपुर) 0.8 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इस बीच करौली में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री, हनुमानगढ़ में 1.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.3 डिग्री, नागौर में 4.7 डिग्री और बीकानेर में 5.5 डिग्री रहा।


     

    मौसम विभाग ने कहा कि, पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा जबकि अलग-अलग स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। राजस्थान के उत्तरी भाग में छिटपुट स्थानों पर शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति देखी गई।

    पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर और अजमेर में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, पिछले 24 घंटों में रात के तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

    Share:

    10 यूनिवर्सिटी के कुलसचिवो का तबादला, अजय वर्मा को फिर देअविवि कुलसचिव की कमान

    Wed Dec 28 , 2022
    इन्दोर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। प्रदेश में 10 यूनिवर्सिटी के कुलसचिव का तबादला (transfer of registrar) किया है आज जारी हुए आदेश में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के कुलसचिव अनिल कुमार शर्मा (Anil Kumar Sharma) को प्रभारी कुलसचिव भोज यूनिवर्सिटी भोपाल (Bhoj University Bhopal) भेजा गया है, इंदौर (Indore) में फिर से अनिल वर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved